‘बाहुबली’ फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘RRR’ के ‘पोस्ट थिएट्रिकल’ डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स बेच दिए हैं। जी, नेटफ्लिक्स और स्टार ने फिल्म के पोस्ट थिएट्रिकल डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स खरीदे हैं। इस बात की जानकारी मेकर्स ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। फिल्म के तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ वर्जन के डिजिटल राइट्स ZEE5 ने खरीदे हैं। वहीं ‘RRR’ के हिंदी, इंग्लिश पुर्तगाली, कोरियाई, तुर्की और स्पेनिश वर्जन के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने लिए हैं। इसके अलावा जी नेटवर्क ने फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए सैटेलाइट राइट्स खरीदे हैं। जबकि, स्टार इंडिया नेटवर्क ने फिल्म के तेलुगु तमिल और कन्नड़ और एशियानेट ने मलयालम वर्जन के सैटेलाइट राइट्स लिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जी ग्रुप ने ‘RRR’ के डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स 300 करोड़ रुपए में खरीदे हैं। हालांकि, नेटवर्क और फिल्म मेकर्स ने ऑफिशियल तौर पर इस डील के फाइनेनशियल डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है। बताया जा रहा है कि ‘RRR’ की यह डील, भारत में अब तक किसी फिल्म की सबसे बड़ी ‘पोस्ट थिएट्रिकल’ डिजिटल और सैटेलाइट डील है। राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘RRR’ को 13 अक्टूबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जा सकता है। फिल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन भी लीड रोल में नजर आएंगे।
रणवीर सिंह करने वाले हैं टीवी पर डेब्यू
मनोरंजन की दुनिया में आज की सबसे बड़ी चर्चा रणवीर सिंह के टीवी डेब्यू की है। सुनने में आ रहा है कि वे क्विज रियलटी शो को होस्ट करने वाले हैं। इस शो का फॉर्मेट बहुत कुछ अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति की तरह ही होगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स भी यही दावा कर रही हैं। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। जबकि सूत्रों के मुताबिक, कुछ दिनों पहले ही रणवीर को इस टीवी शो के लिए अप्रोच किया गया है। वहीं इस पर तत्काल भविष्य में काम होने के लिए कोई परियोजना नहीं है। इस बीच खबरें यह भी आ रही हैं कि रणवीर डायरेक्टर अलौकिक देसाई की ‘सीता’ में रावण की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में करीना कपूर और आलिया भट्ट भी लीड रोल में हैं।
अर्जुन कपूर ने भी बांद्रा वेस्ट में खरीदा स्काई विला
सोनाक्षी सिन्हा और मलाइका अरोड़ा के बाद अब अर्जुन कपूर ने भी बांद्रा वेस्ट इलाके में एक आलीशान स्काई विला खरीदा है। यह स्काई विला ’81 ऑरिएट’ नाम के बिल्डिंग प्रोजेक्ट का हिस्सा है। प्रोजेक्ट को शुरू करने वाली कंपनी ने खुद इसकी पुष्टि की है। इसका एरिया 4,212 स्क्वायर फुट है। यहां से बांद्रा वर्ली सी लिंक और अरब सागर का खूबसूरत नजारा नजर आता है। यहां से मुंबई के टाउन और सबर्ब दोनों इलाके समान दूरी पर स्थित हैं। इस प्रोजेक्ट में 81 स्काई विला शामिल हैं। जिसमें प्रत्येक विला में पूल के साथ 4 बेड रूम शामिल हैं। इसे विश्व प्रसिद्ध डिजाइनर एचबीए द्वारा डिजाइन किया गया है। एक विला की शुरुआती कीमत 18 से 20 करोड़ रुपए है।
टॉम क्रूज के साथ ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ में नजर आएंगे प्रभास?
साउथ के सुपरस्टार प्रभास को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बाहुबली’ फेम प्रभास हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की फेमस सीरीज की अगली एक्शन फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ में एक महत्वपूर्ण किरदार में नजर आ सकते हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं इस तरह की खबरों को लेकर ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ के डायरेक्टर क्रिस्टफर मैकेरी ने खुद एक पोस्ट शेयर कर सच बताया है। प्रभास के एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए मैकेली ने लिखा, “प्रभास बहुत टैलेंटेड व्यक्ति हैं, मगर मैं उनसे कभी नहीं मिला। इंटरनेट पर आपका स्वागत है।” बता दें कि, ‘मिशन इम्पॉसिबल’ सीरीज की पिछली फिल्म में अनिल कपूर एक छोटे से किरदार में नजर आए थे। वहीं जल्द ही धनुष फिल्म ‘द ग्रे मैन’ में नजर आएंगे, जिसमें क्रिस इवांस और रेयान गॉसलिंग मुख्य किरदारों में हैं। जल्द ही प्रियंका चोपड़ा भी कियानू रीव्स के लीड रोल वाली ‘मैट्रिक्स 4’ में और अली फजल ‘डेथ ऑन द नाइल’ में नजर आएंगे।