नई दिल्ली। ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘यह कठिन होने वाला है लेकिन कठिन का मतलब असंभव नहीं है।’ उनके इस पोस्ट को ट्विटर की ओर से इस समय भारत में सामना कर रही स्थितियों के साथ जोड़ा जा रहा है।
ज्ञात रहे कि दिल्ली पुलिस की ओर से गुरुवार को एक बयान में कथित तौर पर कहा गया था कि माहेश्वरी सहयोग करने के बजाय टालमटोल का रास्ता अख्तियार कर रहे हैं।
ज्ञात रहे कि “कांग्रेस टूलकिट” विवाद पर सरकार के साथ टकराव के बीच ट्विटर ने नए डिजिटल नियमों पर अपनी चुप्पी तोड़ी और “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए संभावित खतरे” और “पुलिस द्वारा डराने-धमकाने की रणनीति के उपयोग” पर चिंता व्यक्त जताई। सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ने तीखे शब्दों में कहा कि वह “लागू कानून का पालन करने का प्रयास करेगी।”,ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा था, “ट्विटर भारत के लोगों के प्रति गहराई से प्रतिबद्ध है। हमारी सेवा सार्वजनिक बातचीत और कोरोना महामारी के दौरान लोगों के समर्थन के स्रोत के तौर पर महत्वपूर्ण साबित हुई है। अपनी सेवा उपलब्ध रखने के लिए, हम भारत में लागू कानून का पालन करने का प्रयास करेंगे।”