नई दिल्ली। भारत में जानीमानी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नए सरफेस लैपटॉप 4 को लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप की बैटरी 19 घंटे की लाइफ देती है। माइक्रोसॉफ्ट ने लैपटॉप में 11वीं जेनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। कंपनी ने इस लैपटॉप में 2 कलर ऑप्शन दिए हैं, जिसमें प्लैटिनम और मैट ब्लैक कलर शामिल हैं। इस लैपटॉप को ग्राहक ऑनलाइन प्लेटफार्म अमेज़न और रिलायंस डिजिटल से खरीद सकते हैं।
लैपटॉप के फीचर्स: माइक्रोसॉफ्ट ने इस लैपटॉप में स्लीक ऐल्युमिनियम बॉडी के साथ दो डिस्प्ले ऑप्शन दिए हैं। एक लैपटॉप में 15 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें यूज़र को 2496×1664 पिक्सल रेजोलूशन के साथ क्यूएचडी+ डिस्प्ले मिलता है। वहीं दूसरे में 13.5 इंच का क्यूएचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 2256×1504 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आता है। कंपनी ने इस लैपटॉप में बड़ा ट्रैकपैड दिया है। इसके साथ ही इसमें बैकलिट कीबोर्ड जैसे फीचर को भी शामिल किया गया है।इस लैपटॉप में यूज़र को 11वीं जेनरेशन इंटेल कोर आई7-1185जी7 प्रोसेसेर या एएमडी रीजेन 7 4980यू चिपसेट का ऑप्शन दिया गया है। लैपटॉप में ग्राफिक्स के लिए लरीस एकसई/एएमडी राडोन दिया गया है। लैपटॉप में 512 जीबी की एसएसडी स्टोरेज और 16जीबी तक की डीडीआर4 रैम दी गई है। ये लैपटॉप विंडोज 10 होम ओस पर काम करता है।
बेहतर साउंड एक्सपीरियंस के लिए इस लैपटॉप में डॉल्बी ऐटमॉस के साथ ओम्नीसोनिक स्पीकर्स दिए गए हैं। ये लैपटॉप 720 पिक्सल रेजॉलूशन वाले कैमरे के साथ आता है, जो वीडियो कालिंग को बेहतर बनाता है। ये लैपटॉप दो स्टूडियो माइक्रोफोन के साथ आता है, जिसमें लैपटॉप अनलॉक के लिए विंडोज हेलो फेस सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। लैपटॉप में पॉवरफुल 47.4 डब्ल्यूएच की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो सिंगल चार्ज में 19 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकती है। लैपटॉप में वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 और वाई-फाई 6 दिया गया है। इसमें एक टाइप-ए पोर्ट, एक टाइप-सी पोर्ट और एक सर्फेस कनेक्ट पोर्ट के साथ ऑडियो जैक भी दिया गया है।