मुंबई। बॉलिवुड ऐक्टर सैफ अली खान अपनी आने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ में ‘रावण’ का किरदार निभाने वाले हैं। अपने इस किरदार को लेकर सैफ का कहना है कि 10 सिर वाले बड़े दानव और ताकतवर राजा का किरदार निभाना काफी मुश्किल है। उन्‍होंने कहा कि ‘फिल्म में पूरी तरह शैतान की तरह दिखूंगा, लेकिन मेरे लिए सबसे ज्यादा मुश्किल है इस किरदार के लिए खुद को सिर्फ फिजिकली ही नहीं, बल्‍क‍ि मेंटली भी तैयार करना। यह किरदार काफी ताकतवर है और इसे करने में मजा आना वाला है।’ सैफ कहते हैं, ‘जब मैं रावण के बारे में पढ़ रहा था तब मुझे ध्यान आया कि रावण के किरदार में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है उसका घमंड। रावण को एक घमंडी और अहंकारी राजा के रूप में भी जाना जाता है। वह एक राक्षस है जिसके एक सिर नहीं बल्कि दस सिर हैं।’
बता दें कि ‘आदिपुरुष’ का निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज कर रही है। फिल्म का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं। इस फिल्म में सैफ अली खान के अलावा ‘बाहुबली’ फेम एक्टर प्रभास ‘राम’ के रोल में नजर आएंगे, वहीं ‘सीता’ का करिदार कृति सेनन निभाएंगी। सैफ अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह ‘आदिपुरुष’ के अलावा ‘भूत पुलिस’ और ‘बंटी और बबली 2’ जैसी फिल्‍मों में नजर आने वाले हैं।

Previous article‘बेडरूम की प्रिंसेस’ हैं खुशी कपूर, शेयर कीं क्यूट फोटोज
Next articleसुहाना ने खरीदा 1 लाख 23 हजार का महंगा पर्स -इंस्टाग्राम पर की फोटो पोस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here