नई दिल्ली। नीतीश कुमार को परिस्थितियों का मुख्‍यमंत्री बताकर पार्टी से नोटिस पाने वाले भाजपा एमएलसी टुन्‍ना पांडेय गुरुवार को अचानक शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा साहब से मिलने पहुंचे। शहाबुद्दीन का पिछले दिनों कोरोना से निधन हो गया था। टुन्‍ना पांडेय ने कहा कि उनकी भी तबीयत खराब थी। जैसे ही ठीक हुए मिलने आए हैं। उन्‍होंने कहा कि वह भाजपा के नेता हैं और सीवान की जनता ने उन्‍हें चुना है। वह हमेशा जनता के साथ हैं। टुन्ना पांडेय ने कहा कि वह ओसामा से औपचारिक मुलाकात करने गए थे। शहाबुद्दीन के परिवार से उनके अच्‍छे सम्‍बन्‍ध रहे हैं। उनकी तबीयत खरबा थी, जैसे ही ठीक हुए, परिवार से मिलने आए। भाजपा से मिली नोटिस और राजद में जाने की संभावनाओं पर सवालों का जवाब देते हुए उन्‍होंने कहा कि वह भाजपा में हैं तो राजद में क्‍यों जाएंगे? इधर कुछ दिनों से टुन्‍ना पांडेय सीएम नीतीश कुमार पर सीधे निशाना साध रहे हैं। उन्‍होंने नीतीश कुमार को परिस्थितियों का सीएम बताया था। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा था, ‘मुझे किसी से डर नहीं लगता। मैं नीतीश कुमार के खिलाफ बोलते रहूंगा, वे मेरे नेता नहीं है। मैं डरने वाला नहीं हूं। उधर, भाजपा ने एमएलसी टुन्‍ना पांडेय को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्टी की अनुशासन समिति ने मुन्ना पांडे को दस दिन से पहले इस नोटिस का जवाब देने को कहा है। पार्टी ने यह भी साफ किया है कि यदि टुन्‍ना पांडे का जवाब संतोषजनक नहीं होगा तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। नीतीश पर निशाना वाले टुन्‍ना पांडेय के ट्वीट का हवाला देते हुए जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने भाजपा पर सवाल उठाया है। उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल से पूछा था यदि ऐसा ही बयान जदयू के किसी नेता ने भाजपा या उसके किसी नेता के बारे में दिया होता तो अब तक क्या कार्रवाई होती

Previous articleएलजीबीटी के समर्थन में राहुल गांधी ने कहा- लव इज लव तो लोग बोले दिल जीत लिया सर
Next articleकोविड से जंग में जुटी भारतीय सेना वियतनाम और सिंगापुर से लाई 158 मीट्रिक टन ऑक्सीजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here