मुंबई। लंबे समय से शो इंडियन आईडल में नजर नहीं आने पर विशाल डडलानी के बारे में शो के होस्ट आदित्य ने खुलासा किया है शो के होस्ट आदित्य नारायण ने बताया कि ‘नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया तो वापस आ जाएंगे, लेकिन विशाल नहीं आएंगे। क्योंकि उन्हें अपने माता-पिता की चिंता सता रही है। कोरोना काल में शो की वजह से किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं।दरअसल, कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में मुंबई में लॉकडाउन की वजह शूटिंग बंद हो गई थी। इसलिए इंडियन आइडल की शूटिंग इन दिनों दमन में हो रही है।
विशाल अपने माता-पिता के साथ लोनावाला में रहते हैं। ऐसे में लोनावाला से दमन तक आने जाने में उनके माता-पिता को संक्रमण का खतरा हो सकता है। इसलिए एहतियात बरतते हुए विशाल ने फिलहाल शो जज न करने का फैसला किया है। हाल ही में ‘किशोर कुमार’ स्पेशल शो के गेस्ट जज की भूमिका में रहें उनके बेटे अमित कुमार के बयान के बाद काफी विवाद हो गया था। इस पर आदित्य के अलावा कई लोगों ने आलोचना की। इस शो के नए जज मनोज मुंतशिर ने भी इस विवाद पर कहा था कि मैं होता तो शो से खुश न होने पर मेकर्स से कह देता कि शो का हिस्सा नहीं बनना चाहता। अगर अमित कुमार को शो की बुराई ही करनी थी तो इसका हिस्सा नहीं बनना चाहिए था’।