नई दिल्ली। आईफोन 13 को सितंबर 2021 में लॉन्च किया जा सकता है। ऐसे में इसके कंपोनेंट्स का उत्पादन शुरू हो चुका है।पिछले साल के आईफोन 12 के उत्पादन में काफी देरी देखी गई थी लेकिन इस वर्ष एप्पल कंपनी पूरी तरह से तैयार है। सैमसंग और एलजी नाम के दो प्रमुख सप्लायर ने ओलेड डिस्प्ले का निर्माण शुरू कर दिया है, जिसका इस्तेमाल इस साल पूरी आईफोन 13 सीरीज में किया जाएगा।
सैमसंग डिस्प्ले और एलजी डिस्प्ले दोनों ने आईफोन 13 सीरीज के लिए ओलेड पैनल का निर्माण शुरू कर दिया है। सैमसंग कंपनी आईफोन 13 प्रो मॉडल के लिए एलटीपीओ ओलेड डिस्प्ले सप्लाई करेगी। जबकि एलजी और बीओई कंपनी आईफोन 13 सीरीज के लिए रेगुलर डिस्प्ले को सप्लाई करेंगी। एक रिपोर्ट के अनुसार, इसका उत्पादन इस साल की शुरुआत में एप्प्ल के अनुरोध पर शुरू हुआ था। आईफोन13 सीरीज के लिए कंपनी कई तरह बदलाव करने की कोशिश में है। उम्मीद की जा रही है कि आईफोन 13 प्रो मॉडल में वो इंडस्ट्री ट्रेंड को फॉलो करेगी और हाई रिफ्रेश रेट वाले ओलेड डिस्प्ले को पेश करेगी। इसलिए कंपनी सैमसंग द्वारा निर्मित ओलेड पैनल का उपयोग कर रही है। इस बीच, सैमसंग के पास आईफोन 13 सीरीज के लिए एलटीपीओ ओलेड पैनल की 80 मिलियन यूनिट्स के उत्पादन का कॉन्ट्रैक्ट है।
अगर आईफोन12 मॉडल और अन्य पुराने आईफोन मॉडल के लिए ओलेड डिस्प्ले की बिक्री की बात की जाए तो यह आंकड़ा 130 मिलियन तक जा सकता है।बता दें कि एलटीपीओ पैनल पावर एफिशिएंट हैं और वेरिएबल रिफ्रेश रेट में मदद करते हैं। आईफोन13 के वैनेला मॉडल्स यानी आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी में 60 एचझेड ओएलईडी डिस्प्ले दिया जा सकता है। हालांकि, सैमसंग ने पिछले वर्ष ओलेड पैनल्स को सप्लाई किया था। लेकिन ये एलजी और बीओई द्वारा निर्मित ओलेड डिस्प्ले का उपयोग करेंगे। एलजी 30 मिलियन यूनिट ओलेड डिस्प्ले का निर्माण करेगी। वहीं, बीओई के इस साल सामान्य तौर पर आईफोन के लिए 90 लाख यूनिट ओलेड डिस्प्ले बनाने की उम्मीद है।