अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की मंगलवार को जारी ताजा आईसीसी टी20 महिला बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत की युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा शीर्ष पर पहुंच गयी हैं। शेफाली के नाम 776 रेटिंग अंक हैं और वह ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी 744 और मेग लैनिंग 709 से काफी अधिक हैं। वहीं भारत की ही टी20 उपकप्तान स्मृति मंधाना चौथे स्थान पर हैं जबकि जेमिमा रोड्रिग्स नौवें स्थान के साथ शीर्ष 10 में पहुंचने वाली तीसरी भारतीय बल्लेबाज हैं। स्कॉटलैंड की कैथरीन ब्रायस को भी शीर्ष-10 खिलाड़ियों में जगह मिली है।
दूसरी ओर गेंदबाजों की सूची में शीर्ष दस में दो भारतीय गेंदबाज हैं। ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा छठे और बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव सातवें स्थान पर रही हैं। दीप्ति के 705 जबकि राधा के 702 रेटिंग अंक हैं। गेंदबाजों की सूची में इंग्लैंड की बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन शीर्ष पर हैं।
हरमनप्रीत ने शैफाली को टीम की ऊर्जा बताया
भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने युवा बल्लेबाज शैफाली वर्मा की जमकर तारीफी की है। अभी इंग्लैंड दौरे के लिए क्वारंनटीम में रह रही हरमनप्रीत ने कहा कि शैफाली को टीम की ऊर्जा बताया है।
हरमनप्रीत ने कहा, शैफाली टीम की ऊर्जा है। उसकी सकारात्मकता और मैदान पर ‘बिंदास’ रवैया बाकी साथियों को बहुत आत्मविश्वास देता है। वह निश्चित रूप से उभरता हुआ सितारा है जिसने पहले ही अपनी प्रतिभा साबित कर दी है। शैफाली को हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा जारी वार्षिक अनुबंध में प्रोमोशन मिला था और उसे ग्रेड सी से ग्रेड बी में प्रोमोट किया गया था। हरियाणा के रोहतक की रहने वाली शैफाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतक लगाने वाली सबसे युवा क्रिकेटर हैं। भारत के लिए 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी शैफाली ने 148.3 की स्ट्राइक रेट और 29.4 की औसत के साथ कुल 617 रन बनाए हैं।
भारतीय टीम अपने इंग्लैंड दौरे में एक टेस्ट, तीन एकदिवसीय और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। दोनों टीमें के बीच पहला मैच 16 जून को 4 दिवसीय टेस्ट के रूप में खेला जाएगा।

Previous articleकिसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं भारतीय टीम : अक्षर
Next articleटोक्यो ओलंपिक के लिए तैयार हैं अनुभवी डिफेंडर बिरेंद्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here