नई दिल्ली। देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ती नज़र आ रही है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक लाख 636 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, कल 2427 लोगों की मौत हो गई। हालांकि कल एक लाख 74 हजार 399 लोग ठीक भी हुए हैं। जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि भारत में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना वायरस के नए मामले 61 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले सबसे कम केस सात अप्रैल को दर्ज किए गए थे, तब एक दिन में एक लाख 15 हजार से ज्यादा केस सामने आए थे। मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में अब दैनिक पॉजिटिविटी रेट 6.34 फीसदी हो गई है।

Previous articleटोक्यो ओलंपिक में पदक दावेदार हैं शरत कमल
Next articleअगले साल होने वाले चुनावों के लिए बीजेपी ने कसी कमर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here