अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के नूरपुर गांव में अब विश्व हिंदू परिषद की नेत्री साध्वी प्राची ने गांव की मस्जिद पर हवन करने का ऐलान किया है। इसके मद्देनजर भारी पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। वीएचपी नेत्री रविवार को ऐलान के बावजूद टप्पल थना क्षेत्र के नूरपुर गांव नहीं पहुंची थीं। भगवा दलों के कई कार्यकर्ता गांव के पास पहुंचे और अंदर जाने को लेकर पुलिस से बहस भी हुई। करणी सेना से जुड़े विकास चौहान ने कहा कि पुलिस गांव में नहीं जाने दे रही है। वहीं नूरपुर निवासी हाजी दलवीर खान ने कहा कि राजनीतिक दल जबर्दस्ती का विवाद पैदा कर रहे हैं।
यह पूरा मामला पिछले महीने 26 मई को शुरू हुआ, जब गांव के एक दलित परिवार की बेटी की शादी थी। बारात को एक मस्जिद के पास पहुंचने पर गाना बंद करने को कहा गया, जहां अंदर नमाज पढ़ी जा रही थी। बारात में शामिल कुछ लोगों ने अल्पसंख्यक समुदाय की तरफ से हमला किए जाने का आरोप भी लगाया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इस घटना के कुछ दिन बाद गांव के दलित समुदाय के लोगों ने अपने घरों के बाहर यह घर बिकाऊ है लिख दिया। घटना को कथित तौर पर सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश भी हुई। एआईएमआईएम से जुड़े नेता ने विवादित बयान दिया और वहीं दूसरी तरफ बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने कुछ विधायकों के साथ जाकर दलित परिवारों से मुलाकात कर सुरक्षित माहौल मुहैया कराने का भरोसा दिया। डीएम सीबी सिंह और एसएसपी कलानिधि नैथानी ने भी गांव में कैंप किया। डीएम ने बताया, ‘गांव में शांति समिति का गठन कर दिया गया है। अभी तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हालात पूरी तरह से नियंत्रण में है। पुलिस के साथ ही पीएसी बल भी तैनात है।

Previous articleछह सालों से पाक की जेल में बंद विक्षिप्त 17 भारतीयों का कोई सुराग नहीं -गृह मंत्रालय ने इनकी तस्वीरें वेबसाइट पर डाल कर राज्यों व आम लोगों से मदद मांगी
Next articleब्रिटेन में कोरोना का डेल्टा स्वरूप 40 फीसदी ज्यादा संक्रामक, अनलॉक हुआ मुश्किल -इसने 21 जून से तय अनलॉक योजना को और मुश्किल बना दिया:स्वास्थ्य मंत्री हैनकॉक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here