इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी अफगानिस्तान के एनएसए हमदुल्लाह मोहीब पर हमलावर हुए हैं। पाकिस्तान में आपत्तिजनक टिप्पणी का जवाब देते हुए कुरैशी ने कहा, ‘अफगानिस्तान के एनएसए मेरी बात ध्यान से सुनें। विदेश मंत्री के तौर पर मैं कहता हूं कि कोई पाकिस्तानी ना आपसे हाथ मिलाएगा और न बात करेगा, अगर आप जिस भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं और पाकिस्तान पर आरोप लगा रहे हैं, उसे बंद नहीं करते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को बताया है कि मोहीब की टिप्पणी की वजह से वह कोई आधिकारिक व्यापार नहीं करेगा। कुरैशी ने आरोप लगाया है कि अफगान एनएसए शांति की ओर जाना अफगानिस्तान के लिए बाधाएं खड़ी कर रहा है और स्थिति को सुधारने की जगह खराब कर रहा है। कुरैशी ने कहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से लेकर सेना चीफ तक शांति वार्ता के लिए काबुल गए लेकिन फिर भी मोहीब ने पाकिस्तान के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। मोहीब ने पाकिस्तान को वेश्यालय बताया था। कुरैशी ने कहा, आपको शर्मिंदा हना चाहिए और शब्दों पर अफसोस होना चाहिए और आपके भाषण के बाद से मेरा खून खौल रहा है। आप अपना व्यवहार सुधारिए और उसके बारे में सोचिए। मैं पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कहता हूं कि अगर ऐसा ही रहा तो यह इंसान जो खुद को अफगानिस्तान का एनएसए कहता है, वह शांति को खराब करने की भूमिका निभाएगा।’

Previous articleब्रिटेन में कोरोना का डेल्टा स्वरूप 40 फीसदी ज्यादा संक्रामक, अनलॉक हुआ मुश्किल -इसने 21 जून से तय अनलॉक योजना को और मुश्किल बना दिया:स्वास्थ्य मंत्री हैनकॉक
Next article08 जून 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here