नई दिल्ली। पाकिस्तान द्वारा छह साल पहले उसकी जेल में मानसिक रूप से अस्वस्थ (विक्षिप्त) 17 भारतीयों के बंद होने के प्रयासों का कोई नतीजा नहीं निकला है। गृह मंत्रालय ने उनकी तस्वीरें भी अपनी वेबसाइट पर डाल कर राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के साथ ही आम लोगों से भी सहायता मांगी है। एन लोगों ने अपनी सजा पूरी कर ली है लेकिन राष्ट्रीयता की पुष्टि नहीं होने की वजह से उन्हें भारत नहीं लाया जा सका। जिन 17 कैदियों को भारतीय माना जाता है उनमें से चार महिलाएं हैं और पाक अफसरों ने उन्हें गुल्लू जान, अजमीरा, नाकाया और हसीना नाम दिया है। अन्य कैदियों में सोनू सिंह, सुरिंदर महतो, प्रहलाद सिंह, सिलरोफ सलीम, बिरजू, राजू, बिपला, रूपी पाल, पनवासी लाल, राजू माहोली, श्याम सुंदर, रमेश और राजू राय हैं।
गृह मंत्रालय ने कहा कि कोई इन 17 में से किसी की पहचान कर सकता है तो उसे गृह मंत्रालय में अवर सचिव (विदेश), राज्य सरकार या केंद्र शासित प्रदेश के गृह विभाग अथवा पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक अथवा पुलिस आयुक्त से संपर्क करना चाहिए। ये व्यक्ति मानसिक अस्वस्थता के कारण अपने माता-पिता, रिश्तेदारों के नाम या भारत में उनके पते आदि समेत और कोई भी जानकारी देने में अक्षम हैं। पाकिस्तान ने 2015 में भारत को उसकी जेल में बंद इन 17 लोगों के बारे में बताया था जिन्होंने अपनी सजा पूरी कर ली है, लेकिन उन्हें वापस भारत नहीं भेजा जा सकता क्योंकि मानकिस रूप से अस्वस्थ होने की वजह से उन्हें अपने पते-ठिकाने के बारे में कुछ याद नहीं है। पाकिस्तान द्वारा उनका पता नहीं लगा पाने के बाद इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग को इन कैदियों से दूतावास संपर्क की सुविधा इस उम्मीद से दी गई की कुछ सफलता मिल सके। इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग ने इन 17 कैदियों की तस्वीरें विदेश मंत्रालय को इनके परिजनों का पता लगाने के लिये भेजीं। विदेश मंत्रालय ने इन तस्वीरों को बाद में गृह मंत्रालय को अग्रसारित किया। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, तबसे हमने इनकी तस्वीरें मंत्रालय की वेबसाइट पर अपलोड की हैं लेकिन अब तक इनमें से किसी का कोई सुराग नहीं लगा है। हमने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ इनकी तस्वीरें साझा कीं लेकिन उनसे भी अब तक कोई सूचना नहीं मिली है।”

Previous articleसबकुछ ठीक था, वे कोरोना को हरा चुके थे, फिर भी क्यों हो गई मौत? -रिसर्च में पता चला कि कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों में 6 माह तक जान का खतरा
Next articleअलीगढ़ के नूरपुर में साध्वी प्राची ने किया मस्जिद में हवन का ऐलान, पुलिस तैनात -रविवार को ऐलान के बावजूद टप्पल थना क्षेत्र के नूरपुर गांव नहीं पहुंची थीं वीएचपी नेत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here