कोलकाता। पश्चिम बंगाल के अलग-अलग जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं ने कुल 27 लोगों की जान ली है। सबसे अधिक नुकसान मुर्शिदाबाद और हुगली के इलाके में हुआ। मुर्शिदाबाद में 9 और हुगली में 11 लोगों ने अपनी जान गंवाई। इसके अलावा पश्चिम मिदनापुर, पूर्वी मिदनापुर और बांकुरा में 2-2 लोगों की मौत हुई। वहीं एक शख्स की मौत नादिया जिले में हुई है। मरने वाले लोगों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मृतकों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना जताई है। केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकार ने हादसों में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा पश्चिम बंगाल में बिजली गिरने से मरने वालों के परिवार एवं रिश्तेदारों से मेरी संवेदना। घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। गृहमंत्री शाह ने ट्वीट किया, पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्से में बिजली गिरने से लोगों के मरने की घटना काफी दुखदायी है। मृतकों के परिजन से मेरी संवेदना। घायल लोगों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करता हूं। वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्से में बिजली गिरने से मरने वालों के परिवार के लिए पीएमएनआरएफ से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की मंजूरी दी है। घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। पश्चिम बंगाल सरकार ने भी मृतकों के परिवार को 2-2 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है।

Previous articleबैंकों ने एनएआरसीएल को हस्तांतरित करने के लिए 89,000 करोड़ के एनपीए की पहचान की
Next articleजिन्हें कोरोना वैक्सीन की दो डोज लगी, उनमें एक डोज लेने वालों के मुकाबले ज्यादा इम्यूनिटी : पोलार्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here