नई दिल्ली। भारत समेत दुनिया के कई देश इस समय कोरोना वायरस से लड़ रहे हैं वहीं चीन लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर तनाव बढ़ा रहा है। चीन ने पूर्वी लद्दाख में अपनी तैनाती फिर बढ़ा दी है। इतना ही नहीं चीनी वायु सेना ने हाल ही में भारतीय सीमा के करीब एक बड़ा युद्ध अभ्यास भी किया। चीनी वायुसेना के इस अभ्यास के बाद भारतीय खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। शीर्ष सरकारी सूत्रों के मुताबिक चीनी वायु सेना के करीब दो दर्जन लड़ाकू विमानों ने पूर्वी लद्दाख क्षेत्र के सामने युद्ध अभ्यास में हिस्सा लिया। यह युद्ध अभ्यास उसी एयरबेस से किया गया, जहां से पिछले साल पूर्वी लद्दाख में चीनी सेना ने अपने जवानों को सारी मदद पहुंचाई थी।
चीनी वायुसेना ने तिब्बत और शिनजियांग प्रांत के अलग-अलग एयरबेस से अपने युद्धाभ्यास को अंजाम दिया गया। इन एयरबेस में होटान, गर-गुंसा, कासगर, हॉपिंग, डोंगा-जोंग, लिंझी और पनगट शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक फाइटर जेट्स के साथ-साथ चीनी वायुसेना ने इस एक्सरसाइज में अपने एयर-डिफेंस सिस्टम को भी शामिल किया। वहीं भारत ने अपनी उच्च तैयारियों को बनाए रखने के लिए उत्तरी सीमाओं में राफेल लड़ाकू विमानों के तैनात किया है। इसके अलावा मिग-29 एयरक्राफ्ट की एक पूरी डिटेचमैंट लेह-लद्दाख में तैनात है। हाल ही में वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने लेह-लद्दाख का दौरा कर वायुसेना के ऑपरेशनल तैयारियों का जायजा लिया था।














