नई दिल्ली। अमेरिका के विस्कोसिन शहर में एक महिला ने दोस्त की हत्या करने के लिए आई ड्रॉप का इस्तेमाल किया। पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है। 37 साल की जेसी कुर्ज़ेवस्की पर आरोप है कि उसने अपने दोस्त की आंखों में जहरीले आई ड्रॉप डाल कर उसकी हत्या कर दी। इससे पहले उसने दोस्त के बैंग अकाउंट से 3 लाख डॉलर की चोरी की। यह घटना 208 में हुई थी। पुलिस ने अपनी चार्जशीट में लिखा है कि कुर्ज़ेवस्की ने दावा किया था कि उसके दोस्त ने आत्महत्या की है, जिसकी जानकारी उसने पुलिस दो दी थी।
पुलिस ने इस मामले में मृतका के शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद छानबीन शुरू कर दी थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पुलिस को पता चला कि ये आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पाया गया कि मृतक के सिस्टम में टेट्राहाइड्रोज़ोलिन की घातक खुराक थी। जो आंखों के जरिए उसके शरीर में पहुंची थी। हालांकि कुर्ज़ेवस्की ने पुलिस को यह समझाने की कोशिश की कि पीड़िता ने जानबूझकर जहरीला तरल पदार्थ पीकर खुद को मार डाला, लेकिन पुलिस ने इस मामले में जांच को आगे बढ़ाते हुए अहम सुराग जुटाना शुरू कर दिए। आरोपी म​हिला से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ भी की, जिसमें आरोपी कुर्ज़ेवस्की ने पुलिस को बताया कि वो अपने दोस्त के लिए विसाइन की आईड्रॉप्स की छह शीशी लाई थी, लेकिन उसे यह नहीं लगता था कि इस दवा से उसकी मौत हो जाएगी। जांच के दौरान पुलिस ने मृतक का बैंक अकाउंट देखा, जिसमें पाया गया कि पूरे मामले में तीन लाख डॉलर की चोरी की गई है। कुर्कज़ेवस्की ने चेक द्वारा धोखाधड़ी से ये रकम निकाली थी। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ चोरी और हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Previous articleहनी ट्रैप में डॉक्टर को फंसाया, वॉट्सऐप पर सेक्सी कॉल करके बना लिया न्यूड वी‎डिया
Next articleघर-घर जाकर लाडली योजना के लंबित मामलों का करें निपटारा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here