नैनीताल। उत्तराखंड में लॉकडाउन के बाद जब शराब की दुकानों को खोला गया, तो पीने वालों का तांता लग गया। नैनीताल में शराब दुकानें खुलने का समय 8 बजे तय था, लेकिन 7 बजे से ही दुकानों के बाहर भीड़ जमा हो गई। दुकान खुलने के साथ ही लोगों के चेहरे की चमक दोगुनी हो गई। नंबर आते ही लोग दुकानों से पेटी, थैला या कट्टा भरकर शराब खरीदकर ले जाते दिखे। दुकानों पर जो भीड़ देखी गई, उसमें निचले तबके के लोग ज्यादा रहे।
नैनीताल के नाव, रिक्शा चालक और नेपाली मज़दूर इन कतारों में काफी देर से बड़ी संख्या में दिखाई दिए। इनमें कई लोग वो थे, जिनको प्रतिष्ठित लोगों ने शराब के लिए लाइन में खड़ा किया। वहीं, मध्यम और प्रतिष्ठित वर्ग के लोग भी शराब दुकानों पर कम नहीं दिखे। शराब सेल्समैन बलवंत ने बताया कि पिछले साल जब लॉकडाउन के बाद शराब दुकानें खुली थीं, तब जो बिक्री हुई थी, उसके मुकाबले इस बार कम लोग हैं। बिक्री भी इस बार कम हो रही है क्योंकि इस बार लाइन लगाकर, बारी आने पर और गाइडलाइनों का पालन करते हुए ही बिक्री की जा रही है। हालांकि विक्रेताओं ने माना कि जो लोग आ रहे हैं, वो ज़्यादा मात्रा में शराब खरीद रहे हैं। विक्रेता परेशान नहीं हैं क्योंकि तीन दिन दुकान खुलेगी तो धीरे धीरे धंधा बढ़ जाएगा। पिछले साल नैनीताल का शराब का एक वीडियो बड़ा चर्चित रहा था। पिछले साल लॉकडाउन के बाद खुली दुकान में लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियम के साथ ही भारी ओलावृष्टि के बाद भी बारी का इंतज़ार करते दिखे थे। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तल्लीताल शराब की दुकान ने विदेशी मीडिया तक काफी चर्चा बटोरी थी। इस बार भी कुछ शराब दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते लोग दिखे।














