मुम्बई। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कोच माइक हेसन ने कहा है कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में टीम इंडिया को मयंक अग्रवाल को सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतारना चाहिये। हेसन के अनुसार हाल के समय में भारतीय टीम सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा के साथ युवा शुभमन गिल को उतारती रही है पर टेस्ट मैच को देखते हुए शुभमन की जगह मयंक ज्यादा बेहतर रहेंगे। इसलिए इस बार मयंक को अवसर दिया जाना चाहिये। मयंक ने पिछले साल न्यूजीलैंड दौरे में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए थे। वह भारत की तरफ से अर्धशतक लगाने वाले चार बल्लेबाजों में शामिल थे। हेसन के अनुसार भारतीय टीम रोहित और शुभमन के साथ उतरेगी पर मुझे लगता है कि मयंक के नाम पर विचार होना चाहिए। उसने न्यूजीलैंड में उसके गेंदबाजों का बेहतर तरीके से सामना किया था। साथ ही उसके पास टीम साउदी और टेंट बोल्ट जैसी गेंदबाजों को खेलने का ज्यादा अनुभव है। वहीं भारत को वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले अभ्यास का खास मौका नहीं मिला है जबकि दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज खेल रही है पर हेसन का मानना है कि इससे उनकी टीम को शायद ही लाभ मिले।
उन्होंने कहा कि मेजबान टीम के साथ सीरीज के कारण कार्यभार प्रबंधन का मामला उठ सकता है। ऐसे में खिलाड़ियों को आराम दिये जाने की समस्या सामने आती है। वहीं फाइनल से पहले भारत की तैयारियों के बारे में हेसन ने कहा कि मैच अभ्यास हमेशा उपयोगी होता है लेकिन हर मैदान अलग तरह का होता है। साउथम्पटन मैदान के मामले में अनोखा है और इसलिए निश्चित तौर पर मैच अभ्यास का फायदा मिलेगा। लेकिन भारत बड़ी टीम लेकर आया है और वह टीम के बीच ही मैच खेल सकता है, इसलिए मुझे लगता है कि मैच में इससे बहुत ज्यादा फर्क पड़ेगा। यह मैच ड्यूक गेंदों से खेला जाएगा जिनसे अधिक स्विंग और मूवमेंट मिलता है लेकिन हेसन का मानना है कि मैच आगे बढ़ने के साथ स्पि​नरों की भूमिका भी अहम होगी इसलिए भारत को तीन तेज गेंदबाजों के साथ रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को भी अंतिम एकादश में रखना चाहिए।

Previous articleओलंपिक जैसे माहौल में अभ्यास कर रही हॉकी टीम : रमनदीप
Next articleचीनी पोशाक निर्माता कंपनी ली निंग से नाता तोड़ने के बाद नए प्रायोजक की तलाश में जुटा आईओए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here