नई दिल्ली। म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मेंडले के पास एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई। शहर की अग्निशमन सेवा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए यह सूचना दी। म्यांमार सेना के स्वामित्व वाले म्यावाडी टेलीविजन स्टेशन की रिपोर्ट के अनुसार, विमान राजधानी नेपीडॉ (नैप्यीडॉ) से पायिन ओ ल्विन शहर के लिए उड़ान भर रहा था और जब यह जमीन को ओर आ रहा था, तभी यह एक स्टील प्लांट से लगभग 300 मीटर (984 फीट) दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सैन्य विमान में छह सैन्यकर्मी और कुछ बौद्ध भिक्षु भी थे, जो एक बौद्ध मठ में आयोजित एक समारोह में शामिल होने वाले थे। बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में विमान का पायलट और एक यात्री बच गया है, जिसे सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, अभी तक विमान के क्रैश होने का कारण पता नहीं चल पाया है। बता दें कि म्यांमार का वायु सुरक्षा रिकॉर्ड लंबे समय से खराब रहा है। सोशल मीडिया पर जारी तस्वीरों में हवाई जहाज़ के ढांचे बुरी तरह क्षतिग्रस्त देखा जा सकता है। बता दें कि 1 फरवरी से ही म्यांमार में सैन्य शासन है, क्योंकि 1 फरवरी को आंग सान सू की के नेतृत्व वाली निर्वाचित सरकार को एक सैन्य तख्तापलट के जरिए खत्म कर दिया गया था।

Previous articleइजरायल की फायरिंग में फलीस्तीन के दो सुरक्षा अधिकारियों की मौत
Next articleभारतीय अधिकारी के हाथ रहेगी एक साल तक संयुक्त राष्ट्र की ब्यूरोक्रेसी की कमान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here