लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज फिर से शुरू की जानी चाहिये। इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि भारत-पाक सीरीज की लोकप्रियता एशेज सीरीज से भी ज्यादा रही है। जब भारत ने साल 2004 में एक ऐतिहासिक श्रृंखला के लिए पाकिस्तान का दौरा किया उस समय इंजमाम ही पाक टीम के कप्तान थे। तब सौरव गांगुली के नेतृत्व में भारत ने वनडे और टेस्ट दोनों सीरीज में जीती थी। इसके बाद अगले ही साल पाक टीम ने भारत का दौरा किया और टेस्ट सीरीज़ ड्रॉ खेलने के साथ ही वनडे में हरा दिया था। पिछली बार दोनों टीमों के बीच 2012-13 में द्विपक्षीय श्रृंखला खेली थी जिसमें पाकिस्तान ने तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में भारत को 2-1 से हराया था।
इंजमाम ने कहा, भारत-पाकिस्तान श्रृंखला को एशेज की तुलना में बहुत अधिक देखा गया था और लोगों ने हर पल इसका पूरा आनंद लिया। उन्होंने कहा कि खेल और खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए एशिया कप तथा भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज होना जरूरी है। साथ ही कहा कि द्विपक्षीय सीरीज युवाओं के लिए वरिष्ठ खिलाड़ियों से सलाह लेने का एक बड़ा अवसर हुआ करती थी। इजमाम ने कहा, जब हम एक-दूसरे के खिलाफ खेलते थे तो यह बहुत अच्छा एहसास होता था। उन द्विपक्षीय सीरीज में युवा क्रिकेटरों के लिए सीनियर खिलाड़ियों से एक-दो चीजें सीखने का मौका भी मिलता था। सचिन तेंदुलकर हों या सौरव गांगुली, मोहम्मद अजहरुद्दीन या जावेद मियांदाद, युवा उनके पास जा सकते थे और अपना दिमाग लगा सकते थे। इंजमाम ने कहा, यह अपने खेल में सुधार करने का एक शानदार मौका था।