नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए तमिलनाडु में एक बार फिर से लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। तमिलनाडु की एमके स्टालिन सरकार ने राज्य में कोरोना के मामलों को देखते हुए लॉकडाउन के 21 जून तक यानी एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया है। हालांकि, इस दौरान कुछ छूटें भी दी गई हैं। तमिलनाडु सरकार ने कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए लागू पाबंदियों में कुछ ढील देने की घोषणा की है। इसके तहत 35 दिनों के बाद 14 जून से सैलून, पार्क और शराब की दुकानें खुल जाएंगी। 14 जून से चेन्नई समेत 27 जिलों में सैलून, ब्यूटी पार्लर और स्पा बिना एसी के सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक चल सकते हैं और एक बार में 50 फीसदी ग्राहकों को ही अनुमति दी जाएगी। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने इसकी घोषणा करते हुए लोगों से कोविड-19 के संबंध में निर्देशों का पालन करने को कहा है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि राज्य में कोयंबटूर और नीलगिरि समेत 11 जिलों में कोविड-19 के अपेक्षाकृत अधिक मामलों में कारण वहां कम छूट मिलेगी। बाकी 27 जिलों में ज्यादा ढील दी जाएगी। विज्ञप्ति के मुताबिक ढील संबंधी यह आदेश 14 जून से लागू होगा। सिनेमा और बस सेवा पर 21 जून तक पाबंदी लागू रहेगी। चेन्नई समेत 27 जिलों में 33 प्रतिशत कर्मियों के साथ उद्योगों का कामकाज जारी रहेगा। वहीं, कृषि उपकरण, पंप सेट और संबंधित उपकरणों की मरम्मत करने वाली दुकानें सुबह 9 से शाम 5 बजे के बीच काम कर सकती हैं, वहीं मिक्सी, ग्राइंडर, टेलीविजन सेट और अन्य घरेलू बर्तनों की मरम्मत करने वाली दुकानें सुबह 9 से दोपहर 2 बजे के बीच काम कर सकती हैं। इतना ही नहीं, सरकारी पार्क भी सुबह 6 बजे से 9 बजे तक खुले रहेंगे। स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे, मगर एडमिशन के काम जारी रहेंगे।

Previous articleएंटीलिया केस का नहीं है तिहाड़ कनेक्शन
Next articleकबाड़ नीति के तहत सड़कों से हटाए जाएंगे 15 साल पुराने कमर्शियल और 20 साल पुराने निजी वाहन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here