मुंबई। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की सब्सिडी स्कीम को मिलते कमजोर रिस्पॉन्स की वजह से सरकार ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के बिक्री को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से सब्सिडी और बढ़ाने का फैसला ‎लिया है। फेम इं‎डिया फेज 2 में किए गए ताजे बदलाव के मुताबिक इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर मिलने वले डिमांड इंसेंटिव को 10,000 रुपए प्रति केडल्यूएच से बढ़ाकर 15000 रुपए प्रति केडल्यूएच कर दिया गया है। इसी तरह इलेक्ट्रिक टू-व्हीलरों पर लागू इंसेंटिव कैप को उनकी लागत से 20 फीसदी बढ़ाकर 40 फीसदी कर दिया गया है। बंगलूरु स्थित एथर इनर्जी ने कहा है कि सरकार के इस निर्णय के चलते एथर 450 एक्स को 14500 रुपए की अतिरिक्त सब्सिडी मिलेगी।

Previous articleसीआईएल ने ई-नीलामी से खरीदे कोयले के ‎निर्यात को दी अनुम‎ति
Next article17 साल के नाबालिग को लेकर भागी 25 वर्ष की युवती, सूरत से दोनों पकड़े गए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here