नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस संक्रमण के मामले काफी कमजोर पड़ चुके है। कुछ दिनों पहले तक हर दिन 4 लाख से ज्‍यादा आने वाले कोरोना केस अब 80 हजार के भी नीचे पहुंचने वाले हैं। पिछले 6 दिनों से लगातार कोरोना केस एक लाख के नीचे आ रहे हैं जो राहत के संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 80 हजार 834 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 3303 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2 करोड़ 94 लाख 39 हजार 989 हो गई है। देश में अब तक कोरोना से 10 लाख 26 हजार 159 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 80 लाख 43 हजार 446 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 70 हजार 384 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्‍ट्र में कोरोना से बड़ी राहत मिलती दिखाई पड़ रही है। कोविड-19 के महाराष्ट्र में 10,697 नए मामले सामने आए है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 10,697 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 58,98,550 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिन में संक्रमण की वजह से 360 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1,08,333 हो गई है। वहीं 14,910 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 56,31,767 हो गई।
गुजरात में कोविड-19 के शनिवार को 490 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,19,866 हो गई। वहीं अस्पताल से कम से कम 1,278 मरीज़ों को संक्रमण मुक्त होने के बाद छुट्टी मिली है और इसके साथ ही अब तक 7,99,012 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। छह और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 9,991 हो गई. उन्होंने बताया कि राज्य में अब 10,863 मरीजों का उपचार चल रहा है, जिनमें से 272 मरीज़ों की हालत नाज़ुक है। मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 337 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,87,909 तक पहुंच गई। प्रदेश में तीन महीने से अधिक समय बाद कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 400 से कम आए हैं। दो मार्च को प्रदेश में 331 नये मामले आये थे, जबकि तीन मार्च को 417 नए मामले आये थे और उसके बाद नये मामलों में और बढ़ोतरी हुई थी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 24 और व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,534 हो गई है।

Previous articleउत्तरप्रदेश में धर्म परिवर्तन से जुड़े मामले में आरोपी को ‎मिली जमानत
Next articleदिल्ली में आज से क्या खुलेगा क्या रहेगा बंद, देखे सूची

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here