दोहा। भारतीय फुटबॉल टीम के सहायक कोच षणमुगम वेंकटेश ने कहा है वर्तमान टीम साल 2018 विश्व कप क्वालीफायर के लिये खेलने वाली टीम की तुलना में कहीं बेहतर है। वेंकटेश ने कहा कि इस टीम ने ज्यादा से ज्यादा सटीक पास दिये हैं। भारतीय टीम 2022 फीफा विश्व कप की दौड़ से बाहर गयी है पर उसके पास अब भी 2023 एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर के अगले दौर में पहुंचने का अवसर है। उन्होंने कहा कि अभी की टीम ने कई क्षेत्रों में सुधार किया है। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले विश्व कप क्वालीफायर , फीफा विश्व कप रूस 2018 क्वालीफायर और साल 2015 में हुए पहले सात मैचों में तुलना की जाये तो इस टीम का गेंद पर नियंत्रण बनाने का औसत 10.2 फीसदी बढ़ गया है। इस प्रकार यह 39.8 फीसदी से 50 फीसदी हो गया है। ’’वेंकटेश ने कहा, ‘‘वहीं पिछले क्वालीफायर के दौरान प्रत्येक मैच में पास करने की संख्या 338 थी जबकि मौजूदा टीम में अब ये बढ़कर 450 हो गये हैं। इस टीम की पास करने की सटीकता भी पिछले 74 फीसदी से बढ़कर 80 फीसदी हो गयी है जिसमें छह फीसदी बढ़ोतरी हुई है।

Previous article14 जून 2021
Next articleचैपल को लेकर रैना की राय है अलग कोच गलत नहीं थे पर उन्हें सीनियर खिलाड़ियों का सम्मान करना चाहिये था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here