नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच ग्रेग चैपल का कार्यकाल विवादों से भर रहा है। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली सहित सीनियर खिलाड़ियों से उनके मतभेद भी समय-समय पर सामने आते थे। उसके बाद अंत में इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को वापस जाना पड़ा था। वहीं पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना की राय इस मामले में अन्य क्रिकेटरों से अलग है। रैना ने कहा है कोच चैपल गलत नहीं थे पर उन्हें सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली जैसे सीनियर खिलाड़ियों का सम्मान करना चाहिये था। रैना ने अपनी किताब में लिखा, कोच कभी गलत नहीं थे पर उन्हें तेंदुलकर और गांगुली का ज्यादा सम्मान करना चाहिए था।
रैना ने अपनी किताब में लिखा, चैपल हमेशा परिणामोन्मुखी थे और वह यह तय करते थे कि जिनका हम लक्ष्य बना रहे थे उन परिणामों तक पहुंचे, चाहे कुछ भी हो। रैना ने अपनी किताब में लिखा है कि जब से मैं अपना करियर शुरू कर रहा था और मुझे निर्देश मिलने पर खुशी हुई, तब से मैंने इस तरह के रवैये की सराहना की। उन्होंने कहा, टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी बहुत अलग थे, जैसा कि उनके साथ उनके संबंधित समीकरण थे। अंत में, उन्हें शायद सीनियर खिलाड़ियों के साथ थोड़ा अलग व्यवहार करना चाहिए था कि उसने हमारे साथ कैसा व्यवहार किया। रैना ने साथ ही लिखा, मेरी नज़र में, चैपल कभी गलत नहीं था, क्योंकि वह हमेशा यह तय करने का प्रयास करते थे कि टीम अपने बल पर खड़ी हो और उन्होंने कभी भी किसी एक खिलाड़ी का पक्ष नहीं लिया।

Previous articleवर्तमान फुटबॉल टीम पिछले विश्व कप क्वालीफायर की टीम से बेहतर है : वेंकटेश
Next articleभारत में बीएमडब्ल्यू एस 1000 आर बाइक होगी लॉन्च – यह बाइक एस 1000 आर आर का है नेकेड स्पोर्ट वर्जन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here