नई दिल्ली। आटोमोबाइल क्षेत्र की कंपनी होंडा ने अपनी अपकमिंग होंडा सीविक हैचबैक का पहला टीजर जारी कर दिया है। नई होंडा सिविक हैचबैक 23 जून 2021 को कंपनी इंट्रोड्यूस करेगी। सबसे पहले कंपनी अमेरिकन मार्केट में इस कार से पर्दा उठाएगी। वहीं जापान में इस मॉडल को 24 जून 2021 को पेश किया जाएगा। कार का नया मॉडल पहले से ज्यादा बोल्ड डिजाइन के साथ आने वाला है। नई होंडा सिविक हैचबैक का फ्रंट लुक इसके सिडैन वर्जन की तरह ही होगा। कार में सिक्स स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया जाएगा। हैचबैक को 5 डोर के साथ बाजार में उतारा जाएगा इस कार का प्रॉडक्शन पहली युनाइटेड स्टेट्स के ग्रीन्सबर्ग में किया जाएगा। इससे पहले कंपनी यूरोप और जापान में इसका प्रॉडक्शन करती थी।कंपनी इस कार को 2 इंजन ऑप्शन में पेश कर सकती है। इसमें 160 बीएचपी पावर वाले 2.0लीटर पेट्रोल और 182 बीएचपी पावर वाले 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। कार का टाइप आर वेरियंट 400बीएचपी पावर वाले इंजन और ऑल वील ड्राइव सिस्टम के साथ आ सकता है।नई होंडा सिविक हैच में छोटे डिफ्यूजर और नए टेल लैंप का इस्तेमाल किया गया है। कार का कैबिन होंडा सिविक सिडैन से मिलता जुलता ही होगा। कार में क्लटर फ्री और फंक्शनल डिजाइन का इस्तेमाल किया जाएगा। कार में 10.2 इंच डिस्प्ले के साथ 9 इंच टचस्क्रीन का इस्तेमाल किया जाएगा। नई हैचबैक में न्यू ग्रिल, हनीकॉम्ब मेश और पहले से ज्यादा स्लिम हेडलाइट्स दी जाने वाली हैं। कार के ए पिलर में बदलाव किया गया है। यह कार अब पहले से कम अग्रेसिव डिजाइन के साथ आती है।

Previous articleभारत में बीएमडब्ल्यू एस 1000 आर बाइक होगी लॉन्च – यह बाइक एस 1000 आर आर का है नेकेड स्पोर्ट वर्जन
Next articleचीनी रिसर्चर्स ने चमगादड़ों में ढूंढे 24 और कोरोना वायरस -कुछ निकले कोविड-19 फैलाने वाले सार्स-कोव -2 के समान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here