लंदन। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के अनुसार भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिये घास वाली पिच तैयार करने से इंग्लैंड को नुकसान हो सकता है। वॉन ने कहा कि इंग्लैंड ने गलती की कि उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट के लिये अंतिम एकादश में एक भी विशेषज्ञ स्पिनर का चयन नहीं किया। वॉन ने कहा, ‘चार तेज गेंदबाजों के आक्रमण में आप अपने तेज गेंदबाजों से ज्यादा गेंदबाजी करवा लेते हो जबकि तीन तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर में ऐसा नहीं होता इसलिए अगर आपने एक स्पिनर को चुना होता तो अपने तेज गेंदबाजों को तरोताजा भी रख सकते थे। मुझे उम्मीद है कि इंग्लैंड भारत के खिलाफ यह गलती फिर नहीं दोहरायेगा।’
भारत के खिलाफ श्रृंखला चार अगस्त से शुरू होगी। वॉन का मानना है कि इंग्लैंड को अच्छी विकेटों पर लंबे मैच खेलने में बेहतर होना चाहिए। वॉन ने कहा, ‘मैं भारत के खिलाफ घसियाली पिचों पर नहीं खेलना चाहूंगा, भले ही इससे उन्हें दो टेस्ट मैचों में जीत मिल जाये क्योंकि इससे उन्हें कोई फायदा नहीं मिलेगा क्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में और इससे आगे भी खेलना है। हमारी टीम को इसपर जोर देना चाहिये की अच्छी पिचों पर कैसे खेलकर जीता जाए।’
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में वॉन ने न्यूजीलैंड को प्रबल दावेदार बताया। उन्होंने कहा, ‘भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में मेरे लिये न्यूजीलैंड प्रबल दावेदार हैं। उन्होंने दो बहुत प्रतिस्पर्धी मैच खेले जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। वहीं भारतीय को यह अवसर नहीं मिला है।

Previous articleबड़े भैया का रोल करेंगे सलमान खान -‘कभी ईद-कभी दीवाली’ की कहानी लीक
Next articleडब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए टीम के पास कई विकल्प : टेलर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here