भिलाई। नटराज म्यूजिक महासमुंद के बेनर तले एवं राजा खान के निर्देशन में बन रही छत्तीसगढी फिल्म घरौदा का शूटिंग सेकंड शैडूल्ड में ग्राम जोरा में डॉ अजय सहाय के स्टूडियो में तेजी से शुरू हो गई है । फिल्म घरौंदा नाम से जाहिर होता है , कि यह एक पारिवारिक फिल्म है। यहां के दर्शक पारिवारिक फिल्म बड़े ही लगन से देखते है।
इस अवसर पर निर्देशक राजा खान एवं निर्माता मनीषा खोब्रागड़े ने बताया कि इस फिल्म के हीरो रिंकू राजा खान एवं लाल जी कोर्राम तथा हिरोईन छॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री लवली खान(मुंबई ) है। वही इसमें हीरो की बहन का रोल जहां अनिता यादव कर रही है तो उनके पिता का रोल प्रसिद्ध एक्टर संजय जैन एवं माता का रोल मनीषा खोब्रागड़े कर रही है। इसके अलावा इसमें शमशीर सिवानी और अमृता नायर कॉमेडी करते दिखेंगे। इसके गीतकार धनराज साहू है। फिल्म को संगीत दिया है मनोज दिवान ने। फिल्म के सभी दृश्यों को अपने कैमरे में कैद करने का कार्य प्रसिद्ध डीओपी राहुल वर्मा कर रहे है। फिल्म में कोरिओग्राफी निशांत उपाध्यक्ष, चन्दन दिप,दिलीप बैस और सोनू जगत की दिखाई देगी .फिल्म के सहायक निर्देशक है संतोष नारायण आर्ट डिजाइन का काम निकेश बिसेन कर रहे है !फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ के हसींवादियो में की जाएगी।

Previous articleपूर्ववर्ती सरकार ने ‎किए 877 करोड़ के अग्रिम भुगतान ईओडब्ल्यू ने दर्ज की प्राथमिकी, बढेगी कांग्रेस की मु‎श्किल
Next articleहार से निराश हुए रुट ने माना टीम हर क्षेत्र में नाकाम रही आगे बढ़ने के लिए और बेहतर प्रयासों की जरुरत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here