नई दिल्ली। सोमवार को कोरोना वायरस बीमारी (कोविड -19) की स्थिति को देखते हुए बांग्लादेश ने भारत के साथ अपनी सीमाएँ बंद रखने की अवधि बढ़ा दी है। हालाकि सीमावर्ती क्षेत्रों के पड़ोसी जिलों में कोविड -19 मामले धीरे-धीरे कम होते जा रहे हैं। बांग्लादेश ने पहले अप्रैल में भारत के साथ अपनी सीमाओं को बंद कर दिया था।
इधर, भारत में कोरोना का रफ्तार धीमी हो रही है। भारत में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के 70 हजार 421 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 31 मार्च के बाद से यह अब तक के सबसे कम नए मामले हैं। हालांकि, इस दौरान मौतों का आंकड़ा अभी भी 4 हजार के करीब रहा। पिछले एक दिन में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 3 हजार 921 तक पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि इस अवधि में 1 लाख 19 हजार 501 मरीजों ने कोरोना को हराया भी है।














