हरिद्वार। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विश्व रक्तदान दिवस से जुड़े एक कार्यक्रम में बताया कि मुस्लिम समाज कोरोना वैक्सीन लेने से परहेज कर रहा है। उन्होंने बताया कि मुस्लिम समाज में कोरोना वैक्सीन को लेकर दुष्प्रचार किया गया है जिससे वह लोग वैक्सीन लगवाने से घबरा रहे हैं। ऋषिकेश में रक्तदान शिविर में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मैं मुस्लिम समाज का नाम लेकर कह रहा हूं कि वह लोग अभी भी वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं। उन लोगों में अभी भी झिझक और भ्रांतियां फैली हुई हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है। मुस्लिम समाज के लोग वैक्सीनेशन को लेकर किसी भी प्रकार का संशय न रखें। उन्होंने आगे कहा कि अगर आप वैक्सीनेशन नहीं करवाते हैं तो यह बीमारी बनी रहेगी और कोई भी इससे प्रभावित होकर सुपरस्प्रेडर बन सकता है। रक्तदान शिविर में लगभग 250 ब्लड यूनिट एकत्रित कर युवाओं ने ‘विश्व रक्तदान दिवस’ पर जो सहयोग ब्लड बैंक का किया है उसके लिए मैं, सभी सम्मानित रक्तदाता भाई-बहनों का आभार व्यक्त करना चाहता हूँ। कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को 22 जून सुबह छह बजे तक के लिए बढ़ा दिया है।

Previous articleकोलकाता के पूर्व महापौर शोभन चटर्जी तृणमूल नेता के घर गए, अटकलबाजी शुरू
Next articleअब कांग्रेस को तोड़ने में जुटी नीतीश कुमार की जेडीयू, संपर्क में हैं 10 विधायक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here