मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के लिए जोड़-तोड़ के खेल शुरू हो चुका है। ऐसा ही एक ऑडियो वयरल हो रहा है जिसमें मुरादाबाद से सपा सांसद डॉ एसटी हसन एक जिला पंचायत सदस्य को धमकाते नजर आ रहे हैं। ऑडियो में सांसद हसन कह रहे हैं, तुम मुझे बेवकूफ समझ रहे हो या तुम अधिक चालाक हो। अगर तुम बिक गए हो तो बताया क्यों नहीं कि मैं भी बिक गया। तुम साफ-साफ बताओ इरादा क्या है? तुमने मेरा नाम मिट्टी में मिला दिया।
आगे धमकाते हुए सपा सांसद कहते हैं, तुम समाजवादी सरकार आने के बाद इतनी मुसीबत में आ जाओगे कि तुम्हारे सारे लाइसेंस रद्द होंगे। तुम 10 महीने की सौदेबाजी कर रहे हो।ये कितने दिन खा लोगे। बीस दिला दूंगा, समाजवादी (पार्टी) में आ जाओ। संभवत: ऑडियो में लाख की बात हो रही है।
डॉ एसटी हसन ने आगे कहा कि समाजवादी वाले तुम्हें पैसे भी दे रहे हैं। मिठाई का भी दे रहे हैं। सब काम कर रहे हैं, फिर भी तुम समाजवादी को वोट नहीं दे रहे। इस पर रिजवान ने कहा, ‘कहां दे रहे हैं। डॉक्टर साहब समाजवादी वाले 10 दे रहे हैं। आप 15 बोल रहे हैं। डॉक्टर साहब पहले नहीं बिका था। जब हालात देखकर आया तो उनके 34 मेंबर थे। वायरल ऑडियो पर सपा सांसद ने कहा कि पता नहीं किसने इसे वायरल कर दिया। मैंने उसे (रिजवान) समझाया कि पार्टी के हो, पार्टी में रहो, पार्टी को वोट करो। पार्टी के नाम पर जीते हो तो पार्टी को ही वोट करो। अगर कोई लालच दे रहा है तो उस पर नहीं जाना चाहिए।

Previous article9 घंटे की मशक्‍कत के बाद 100 फीट गहरे बोरवेल से 4 साल के शिवा का सफल रेस्क्यू
Next articleकोरोना ने जोधपुर एयरपोर्ट पर लगाया ब्रेक -आधा हुआ यात्री भार, विमानों की संख्या भी घट गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here