नई दिल्ली। दुनिया के प्रमुख रईसों में से एक दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी मैकेंजी स्कॉट एक बार फिर 2.7 अरब डॉलर (करीब 19,788 करोड़ रुपए) दान कर सुर्खियों में हैं। उन्होंने 2019 में बेजोस को तलाक दिया था और उनके हिस्से में ऐमजॉन की 4 फीसदी हिस्‍सेदारी आई थी। यह दुनिया के सबसे महंगे तलाक में से एक था। मैकेंजी अभी 59.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया की चौथी सबसे अमीर महिला हैं।मैकेंजी स्कॉट ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि वह ऐसे लोगों को पैसा देना चाहती हैं जो इससे वंचित हैं। उन्होंने नस्लीय भेदभाव दूर करने, आर्ट्स और एजुकेशन के कार्यों में लगी 286 संस्थाओं को चैरिटी के लिए चुना है। इससे पहले उन्होंने दिसंबर में भी 4 अरब डॉलर के अधिक दान दिया था। इतनी बड़ी रकम दान देने के बावजूद वह अब भी दुनिया की 22वीं सबसे अमीर शख्स है। फोर्व के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 59.5 अरब डॉलर है। मैकेंजी के पास तलाक के बाद दुनिया की सबसे अमीर महिला बनने का मौका था. दरअसल, वॉशिंगटन के कानून के मुताबिक शादी के बाद अर्जित की गई संपत्ति तलाक के समय पति-पत्नी में बराबर बांटी जाती है अगर ऐसा होता तो मैकंजी दुनिया की सबसे अमीर महिला बन सकती थीं जबकि बेजोस दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पहले से फिसलकर चौथे नंबर पर आ जाते, लेकिन मैकेंजी ने ऐसा नहीं किया।

Previous articleबसपा में बगावत से गरमाई यूपी की सियासत
Next articleसोने पर अनिवार्य हॉलमार्किंग की व्यवस्था शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here