नई ‎दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 रोधी टीके की 26.86 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं, जिनमें 18-44 आयु वर्ग के लोगों को दी गई पांच करोड़ खुराकें शामिल हैं। मंत्रालय ने कहा कि गुरुवार को 18-44 आयु वर्ग के 18,94,803 लाभार्थियों को पहली खुराक जबकि 88,017 को दूसरी खुराक दी गई। देशभर में टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से उक्त आयु वर्ग के कुल 4,93,56,276 लोगों को पहली खुराक और 10,58,514 को दूसरी खुराक दी गई है।बिहार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में से प्रत्येक ने 18-44 आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी गई है। बृहस्पतिवार शाम सात बजे तक जारी अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार देश में दी गई कोविड-19 टीके की खुराक की कुल संख्या 26,86,65,914 हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण अभियान के 153वें दिन टीके की कुल29,64,596 खुराक दी गईं। इसमें से 25,81,421 लाभार्थियों को पहली खुराक और3,83,175 को दूसरी खुराक दी गई। दिन की आ‎खिरी रिपोर्ट देर रात तक तैयार की जाएगी।

Previous articleउत्तर प्रदेश में योगी ही होंगे भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार: राजनाथ
Next articleट्विटर को नियंत्रित करने की सरकार की नीति ठीक नहीं: ममता बनर्जी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here