नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने अपने 44 करोड़ ग्राहकों को फ्रॉड से बचने के लिए आगाह किया है। एसबीआई ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट कर इस फ्राड से जुड़ा विवरण शेयर किया है। एसबीआई ने अपने ग्राहकों को उन लिंक पर क्लिक करने के प्रति सचेत किया है, जिसमें दावा किया गया हो कि बैंक मुफ्त उपहार दे रहा है। एसबीआई ने एक ट्विटर पोस्ट में अपने ग्राहक को चेतावनी दी कि फ्री गिफ्ट पाने के लिए फ़िशिंग लिंक पर क्लिक करने से आपकी व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारी का नुकसान हो सकता है। बैंक ने बताया कि कई उपयोगकर्ता ऐसे फ़िशिंग लिंक धोखाधड़ी के शिकार हो गए है।
लिंक पर क्लिक करने पर, यूजर उस पेज पर पहुंच जाता है जहां उसकी व्यक्तिगत जानकारी मांगी जाती है। एसबीआई ने कहा कि हम आपको सलाह देते हैं कि ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और अपनी किसी भी बैंकिंग को किसी के साथ साझा न करें। इसके साथ ही अगर आपके साथ कोई फ्रॉड हो जाता है तो इसके बारे में तुरतं बैंक या संबंधित कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सूचित करें।
बैंक ने ग्राहक के ट्वीट का जवाब देते हुए जानकारी दी कि एसबीआई न तो ऐसी कोई उपहार/लॉटरी योजना चलाता है और न ही इसको सपोर्ट करता है। हम आपको सलाह देते हैं कि किसी भी लिंक पर क्लिक न करें या कोई बैंकिंग डिटेल्स साझा न करें। एसबीआई ने चेतावनी दी है कि ये क्रिमिनल्स ग्राहकों को फंसाने और उनके पैसे लूटने के लिए इस तरह का जाल बुन रहे हैं।

Previous articleध्यान रहे, कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन से फिर गंभीर हो जाएगी स्थिति, तीसरी लहर का बढ़ेगा अंदेशा -दिल्ली में अनलॉक के दौरान लापरवाही पर हाईकोर्ट ने किया आगाह
Next articleटिकैत के लिए आय का जरिया बना किसान आंदोलन, पहले कांग्रेस अब टीएमसी का लिया आश्रय -भाकियू (भानु) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप ने बोला हमला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here