अहमदाबाद| गुजरात में मानसून का विधिवत प्रारंभ हो चुका है और पिछले तीर-चार दिनों से राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश हो रही है| शुक्रवार को दक्षिण गुजरात के सूरत, मध्य गुजरात के आणंद और उत्तरी गुजरात के बारिश हुई थी| हांलाकि अहमदाबाद के आसमान में काले काले बादलों का जमावडा रहा, लेकिन शाम तक बारिश नहीं हुई| मौसम विभाग का अनुमान है कि आज अहमदाबाद समेत राज्य के कई इलाकों में भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है| मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिन तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में बरसाती माहौल रहेगा| शनिवार और रविवार दो दिन हलके से भारी बारिश हो सकती है| जबकि शेष दिन में हलकी बारिश हो सकती है| 19 जून को आणंद, भरुच, दादरानगर हवेली, बनासकांठा, साबरकांठा, अहमदाबाद, छोटाउदेपुर, डांग, नर्मदा, तापी, राजकोट, जामनगर, अमरेली, भावनगर में भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है| 20 जून को नवसारी, वलसाड, दमण, दादरा नगर हवेली में भारी बारिश होगी| जबकि अन्य इलाकों में हलके से मध्यम बारिश होगी| आगामी 24 घंटे राज्य में भारी बारिश की संभावना है| मध्य और दक्षिण गुजरात में भारी से अतिभारी और सौराष्ट्र में भारी बारिश हो सकती है|

Previous articleराष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी, शाह, जावड़ेकर, योगी ने फ्लाइंग सिख के निधन पर जताया दु:ख
Next articleएनटीपीसी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी में जुटा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here