नई दिल्ली। अलग-अलग नंबरों का इस्तेमाल करने की वजह से कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी कई लोगों को फाइनल सर्टिफिकेट नहीं मिल सका है। लेकिन अब लोगों को भी सर्टिफिकेट मिल सकेगा। कोविन एप पर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की डुप्लीकेसी को समाप्त करने के लिए एक नया फीचर जोड़ा गया है। केंद्र सरकार की ओर से कोविन एप पर नया फीचर शुरू किया गया। हाल के दिनों में महाराष्ट्र में एक लाख से अधिक इसतरह के मामले सामने आए हैं जहां दोनों डोज लेने के बाद भी उनका नाम दूसरी डोज के लिए बाकी दिख रहा था।
नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के सीईओ डॉ. आरएस शर्मा ने नए फीचर के बारे में कहा कि कई लोग किसी कारणवश एक डोज के लिए अलग नंबर का प्रयोग किए वहीं दूसरी डोज के लिए दूसरे नंबर का प्रयोग किए। जबकि दोनों डोज के लिए एक ही अकाउंट और एक ही नंबर का प्रयोग करना चाहिए। कोविन सिस्टम डुप्लीकेशन की एंट्री पर काम नहीं करता है। अब जो नया फीचर शुरू किया गया है, उसमें कोविन पोर्टल पर लॉग इन करके इश्यू रेज किया जा सकता है। इसके लिए रेज इन इश्यू पर क्लिक करना होगा और मर्ज मल्टीपल फर्स्ट डोज प्रोविजनल सर्टिफिकेट का ऑप्शन चुनना होगा। पिछले दिनों ही कोरोना टीकाकरण को और भी सरल बनाने के लिए अब सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया। केंद्र सरकार की ओर से कहा गया कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए अब कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना और अपॉइंटमेंट बुक करना जरूरी नहीं है। जो लोग कोरोना वैक्सीन लगवाना चाहते हैं वह अब सीधे वैक्सीनेशन सेंटर पर जा सकते हैं।














