नयी दिल्ली। भारत में 81 दिनों के बाद कोरोना संक्रमण के नए मामले 60,000 से कम दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,98,81,965 हो गई है। इसके साथ ही उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 7,29,243 रह गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में संक्रमण के 58,419 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में महामारी से 1,576 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,86,713 हो गई है। मौत के नए मामले 63 दिन में सबसे कम हैं। रविवार सुबह आठ बजे तक के जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 7,29,243 रह गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.44 प्रतिशत है।
कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 96।27 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 30,776 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। देश में शनिवार को 18,11,446 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। इसके साथ ही अब तक महामारी का पता लगाने के लिए कुल 39,10,19,083 नमूनों की जांच की जा चुकी है। मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण की दैनिक दर 3.22 प्रतिशत है। यह लगातार 13वें दिन पांच प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी कम होकर 3.43 प्रतिशत रह गई है।
महामारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या लगातार 38वें दिन संक्रमण के नए मामलों से अधिक है। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,87,66,009 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.29 प्रतिशत है। इसने कहा कि टीकाकरण अभियान के तहत देश में कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 27,66,93,572 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। भारत में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।
वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए थे। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए थे।

Previous article1200 एकड़ में बसेगी नई अयोध्या, 81 देशों के धार्मिक दूतावास भी बनेंगे
Next articleखड़गे की अध्यक्षता वाले पैनल के सामने कल पेश होंगे अमरिंदर, सिद्धू के विरुद्ध एकजुट हुए नए-पुराने नेता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here