नई दिल्ली। अपने समय के मूर्धन्य पत्रकार ,संपादक,प्रखर चिंतक, साहित्यकार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,तथा लोकमान्य तिलक के विचारों को हिंदी जगत में व्यापकता देने वाले माधव राव सप्रे जी की 150वीं जयंती के अवसर पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र कथा भारतीय जनसंचार संस्थान ने वर्ष भर महत्वपूर्ण आयोजनों की योजना बनाई है| 19 जून को स्वर्गीय माधव राव सप्रे के डेढ़ सौवें जन्मदिवस पर स्वर्गीय सप्रे जी की जन्म स्थली मध्य प्रदेश के दमोह ज़िले के पथरिया कस्बे में मुख्य समारोह हुआ । इसके मुख्य अतिथि केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल थे। आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार पदमश्री विजय दत्त श्रीधर और वरिष्ठ पत्रकार तथा फिल्मकार राजेश बादल ,साहित्यकार श्याम सुंदर दुबे और सी सी ई आर टी की चेयरमैन सुश्री हेमलता मोहन भी उपस्थित थीं। आयोजन में मुख्य अतिथि प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देश भर में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं । इनमें आजादी के आंदोलन की घटनाओं और उनमें शामिल रहे महापुरुषों के योगदान को याद किया जाएगा ।इस कड़ी में पथरिया का यह कार्यक्रम विशेष महत्व रखता है ।स्वर्गीय सप्रे जी ने निष्काम योगी के रूप में अपने जीवन को देश को समर्पित कर दिया । ऐसे श्रद्धा पुरुष को वे नमन करते हैं ।उन्होंने कहा की वर्ष भर स्वर्गीय श्री सप्रे के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केंद्रित कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा।

Previous articleभारतीय डाक आज 800 स्थानों पर विशेष रद्दीकरण टिकट जारी करेगा
Next articleदमोह में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने सीसीआरटी के क्षेत्रीय कार्यालय का लोकार्पण किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here