वाशिम। महाराष्ट्र में एक गांव के लोग पानी गिरने के बाद बिजली गुल होने से इतने परेशान हो गए कि उन्होंने बिजली विभाग के दफ्तर पर हमला बोल दिया। मामला महाराष्ट्र के वाशिम जिले का है। यह घटना शनिवार रात 9 बजे के आसपास हुई। पुलिस ने बताया कि तोरनाला गांव में थोड़ी भी बारिश होती है, तो बिजली गुल हो जाती है। ग्रामीणों ने इसकी विभागीय अफसरो से कई बार शिकायत की, लेकिन यह समस्या दूर नहीं हुई।
शनिवार रात 8 बजे बारिश शुरू हुई तो तुरंत बिजली चली गई। इस बार ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे गया। आक्रोशित ग्रामीण सीधे बिजली सब स्टेशन जा पहुंचे। जहां उस समय जूनियर इंजीनियर और 2 अन्य कर्मचारी मौजूद थे। गुस्साए ग्रामीणों ने दफ्तर में तोड़-फोड़ शुरू कर दी। इस मामले की शिकायत बिजली विभाग के अभियंता ने पुलिस में की है। पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उन पर सरकारी काम में बाधा डालने की धारा 353 के तहत मामला दर्ज किया है।

Previous articleगुरुग्राम में वीजा धोखाधड़ी के आरोप में केन्याई नागरिक गिरफ्तार
Next articleश्री राम मंदिर ट्रस्ट के दो और जमीन सौदों पर विवाद, लाखों की जमीन करोड़ों में बेची

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here