नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो अपने प्रोजेक्ट साइट पर मजदूरों के लिए कई और वैक्सीनेशन सेंटर बनाएगा ताकि मजदूरों को नजदीक में ही वैक्सीन मिल सके। रविवार को मेट्रो के अधिकारी ने बताया कि मेट्रो कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहे मजदूरों के लिए और अधिक वैक्सीनेशन केंद्र बनाए जाएंगे। इससे पहले से ही डीएमआरसी अपने विभिन्न मेट्रो कंस्ट्रक्शन वाले साइटों पर वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करने में लगा हुआ है। मजदूरों को वैक्सीन के फायदे से जागरुक किया जा रहा है। दिल्ली मेट्रो ने कहा कि कई कंस्ट्रक्शन साइट पर पहले से ही वैक्सीनेशन सेंटर मौजूद है, जहां मजदूरों को विशेष तौर पर वैक्सीन लगाए जा रहे हैं। अब इन सेंटरों की संख्या में वृद्धि की जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा वर्कर को जल्द वैक्सीन लग सके। दिल्ली मेट्रो ने एक बयान में कहा, कोविड महामारी की दूसरी लहर में कई बाधाएं सामने आईं, इसके बावजूद दिल्ली मेट्रो ने फेज 5 कॉरीडोर का निर्माण कार्य लगातार जारी रखा। इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करके एक मिसाल कायम की है। दिल्ली मेट्रो वर्तमान में फेज चार के विस्तार के लिए 65 किलोमीटर के नए कॉरिडोर पर काम कर रहा है। इस कॉरिडोर का निर्माण कार्य 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है। हालांकि कोविड का असर अभी भी कायम है, इसलिए इसी के तहत इसकी समीक्षा कर समय पर प्रोजेक्ट को पूरा करने की दिशा में कई उपायों को अपनाया जा रहा है।














