नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने स्वदेशी रूप से निर्मित पिनाका रॉकेट का सफल परीक्षण किया। यह स्वदेशी रॉकेट रॉकेट 45 किलोमीटर तक की दूरी पर टारगेट को नष्ट कर सकता है। डीआरडीओ ने बताया ओडिशा तट के पास चांदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज से ये सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। जानकारी के अनुसार पिनाका रॉकेट्स को मल्‍टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर से छोड़ा जाता है। यह लॉन्‍चर केवल 44 सेकेंड्स में 12 रॉकेट्स दागने की क्षमता रखता है। इसको भगवान शंकर के धनुष ‘पिनाक’ के नाम पर विकसित किया गया है। इस मिसाइल सिस्‍टम को भारत और पाकिस्‍तान से लगी सीमाओं पर तैनात किया जा सकता है। पिनाका मूल रूप से मल्‍टी-बैरल रॉकेट सिस्‍टम है। इससे सिर्फ 44 सेकेंड्स में 12 रॉकेट दागे जा सकते हैं। डीआरडीओ की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि पिनाका सिस्‍टम की एक बैटरी में छह लॉन्‍च व्हीकल होते हैं, साथ ही लोडर सिस्टम, रडार और लिंक विद नेटवर्क सिस्‍टम और एक कमांड पोस्‍ट होती है। एक बैटरी के जरिए 1×1 किलोमीटर एरिया को पूरी तरह ध्‍वस्‍त किया जा सकता है। अधिकारियों का कहना है कि यह कम तीव्रता वाली युद्ध जैसी स्थिति के दौरान काम करने में बेहद कारगर है और सैन्‍य क्षमता में जबर्दस्‍त इजाफा करती है.

Previous articleअकाउंट ब्लॉक होने के बाद बरसे केंद्रीय मंत्री तो ट्विटर ने दी सफाई
Next articleकिसान करेंगे खेती बचाओ लोकतंत्र बचाओ आंदोलन राजभवन का घेराव कर राष्ट्रपति के नाम देंगे ज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here