मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 100 करोड़ रुपये की रिश्वत के आरोपों के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अनिल देशमुख को समन भेजा है। देशमुख को सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है। बीती रात ही उनके दो सहायकों को ईडी ने गिरफ्तार किया है। अब अनिल देशमुख की गिरफ्तारी से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। ईडी ने पीएमएलए के प्रावधानों के तहत देशमुख के निजी सचिव संजीव पलांडे और निजी सहायक कुंदन शिंदे से करीब नौ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। आरोप है कि केंद्रीय जांच एजेंसी के मुंबई में बलार्ड इस्टेट स्थित कार्यालय में हुई पूछताछ के दौरान दोनों व्यक्ति सहयोग नहीं कर रहे थे।ईडी ने देशमुख और अन्य के खिलाफ केस तब दर्ज किया गया, जब सीबीआई ने मुंबई हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन के तहत दर्ज एक मामले में पहली आरंभिक जांच शुरू की। अदालत ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा देशमुख के खिलाफ लगाए गए रिश्वत के आरोपों के संबंध में जांच एजेंसी को जांच का निर्देश दिया। देशमुख ने इन आरोपों के बाद अप्रैल में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने इन आरोपों को खारिज किया है। उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर के बाहर एक एसयूवी में विस्फोटक सामग्री मिलने के मामले में जांच के दौरान सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे की भूमिका सामने आई थी। इसके बाद परमबीर सिंह को उनके पद से हटा दिया गया था। सचिन वाजे को भी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था

Previous articleकिसान आज फिर दिखाएंगे दम देशभर में राजभवनों का करेंगे घेराव: राकेश टिकैत
Next articleबीजेपी की पूर्व पार्षद की सरेआम हत्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here