नई दिल्ली। रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री मनसुख मांडविया ने गृह राज्यमंत्री जी.किशन रेड्डी ने कोविड वैक्सीन के उत्पादन का निरीक्षण करने के लिए हैदराबाद में भारत बायोटेक के वैक्सीन उत्पादन और जैव सुरक्षा चरण III केंद्र का दौरा किया। इस दौरान औषध विभाग की सचिव श्रीमती एस. अपर्णा भी मौजूद थीं। मंत्री मंडाविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार सभी के लिए टीका सुनिश्चित करने को लेकर हमारे सभी टीका विकसित करने वालों और निर्माताओं की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके अलावा दोनों मंत्रियों ने निर्माताओं के साथ टीकों के निर्माण में तेजी लाने पर भी चर्चा की। बाद में दोनों मंत्रियों ने ‘भारत के स्वदेशी कोविड-19 टीकों में से एक कोरोवैक्स’ के वैक्सीन डेवलपर बायोलॉजिकल ई लिमिटेड का दौरा किया। उन्होंने रूस से आयात किए जाने वाले सिंगल शॉट कोविड-19 वैक्सीन ‘स्पुतनिक लाइट’ की स्थिति के संबंध में डॉ. रेड्डी की टीम के साथ भी बैठक की। टीम ने मंत्रियों को स्पुतनिक वैक्सीन के घरेलू निर्माण से अवगत कराया।

Previous articleहमारी भाषाओं के संरक्षण के लिए जन आंदोलन की जरूरत: नायडू
Next articleनेताजी सुभाष चंद्र बोस की कलाकृतियों के संबंध में संस्कृति मंत्रालय का स्पष्टीकरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here