नई दिल्ली। सूचना व प्रौद्योगिकी संबंधित संसद की स्थायी समिति ने 29 जून, मंगलवार को फेसबुक इंडिया व गूगल इंडिया के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा व सोशल ऑनलाइन न्यूज मीडिया प्लेटफार्म के दुरुपयोग को रोकने पर चर्चा की जाएगी और इस संदर्भ में उनके विचारों पर गौर किया जाएगा। साथ ही डिजिटल प्लेटफार्म पर महिलाओं की सुरक्षा पर भी विशेष चर्चा की जाएगी। यह बैठक कल शाम 4 बजे से होगी। एक बैठक 6 जुलाई, मंगलवार को शाम चार बजे होगी। इन दोनों बैठकों के बारे में जानकारी 23 जून को ही जारी की गई थी।

उक्त बैठक के लिए समिति के सदस्यों को भेजे गए एजेंडा नोटिफिकेशन को सदस्यों के इपोर्टल पर अपलोड करने के साथ ही संसद.आईएनसी.मेल पर भेज दिया दिया गया है। इसमें सदस्यों से बैठक में शामिल होने का आग्रह किया गया है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता वाली संसदीय स्थायी समिति द्वारा आयोजित किए जाने वाले इन बैठकों का मकसद नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा और सोशल ऑनलाइन समाचार मीडिया प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग को रोकना है। इससे पहले फेसबुक इंडिया के प्रतिनिधियों ने स्थायी समिति को सूचित किया था कि महामारी कोविड-19 के मद्देनजर कंपनी की पॉलिसी के अनुसार उनके सदस्य व्यक्तिगत तौर पर समिति के समक्ष बैठक के लिए नहीं आ सकेंगे। इसके बाद समिति के अध्यक्ष थरूर ने फेसबुक को बताया कि संसद सचिवालय की ओर से ऑनलाइन (वर्चुअल) बैठक की अनुमति नहीं है इसलिए उन्हें व्यक्तिगत तौर पर आना ही होगा। उल्लेखनीय है कि स्थायी समिति ने नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा और डिजिटल स्पेस में महिला सुरक्षा पर सतर्कता बरतते हुए जांच के लिए यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया मध्यस्थों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक का फैसला लिया है।

Previous articleउच्च न्यायालयों की सभी वेबसाइटों में अब दिव्यांगजनों के लिए कैप्चा उपलब्ध
Next articleराष्ट्रीय ताप विद्युत निगम-एनटीपीसी ने स्थिरता की दिशा में अपने ऊर्जा सघन लक्ष्यों की घोषणा की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here