आगरा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना नगला खंगर इलाके में हाईवे के खंबा नंबर 62 पर खड़ी निजी ट्रेवल एजेंसी की बस में डीसीएम घुसी। इससे 5 की मौत हो गयी। 3 घायल लोग घायल हो गए। घायलों को सैफई भेज दिया। मृतक फिरोजाबाद के जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए। घटना सुबह 5 बजे की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार निजी डबल डेकर बस राजस्थान की है जो आगरा से लखनऊ जा रही थी।यात्रियों से भरी बस में कुछ खराबी आ गई जिस कारण बस का ड्राइवर व कंडक्टर बस के पीछे के हिस्से में बस की खराब दूर कर रहे थे। कई सवारी भी बस के पीछे ड्राइवर कंडक्टर के साथ ही खड़ी थी। तभी एक बेकाबू डीसीएम ने खड़ी बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। घायलों को मेडिकल कॉलेज सैफई जनपद इटावा ले जाया गया है। मृतकों को यूपी दा की गाड़ी से फिरोजाबाद के जिला अस्पताल भेजा है वहां पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। घटना के समय कई सवारियां सो रही थी। टक्कर होते ही चीख-पुकार मच गई। आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान भी दौड़कर मौके पर आए। इसी दौरान पुलिस को सूचना दी गई तब बचाव और राहत कार्य जारी हुआ। बस को चेक करने के लिए बस चालक रामसेवक निवासी अलीनगर थाना दरभंगा बिहार बस के पीछे बस को चेक कर रहा था। तभी उसी दौरान बस में से 2 यात्री भी उतर कर चालक के पास खड़े हो गए। चालक बस को देख ही रहा था कि तभी पीछे से तेज गति से आ रही एक कंटेनर ने बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बस और कंटेनर के बीच में चालक सहित 2 यात्री दब गए जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद डीसीएम चालक रेशम थापा निवासी बंगेल फेस 2 नोएडा व उसके साथ बैठे पर क्लीनर आनंद निवासी नोएडा की भी कंटेनर में दबकर मौत हो गई।