नई दिल्ली। टीका निर्माता भारत बायोटेक के अध्यक्ष कृष्ण एला को हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा ‘वाई’ श्रेणी की सशस्त्र सुरक्षा प्रदान की गई है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 52 वर्षीय एला, हैदराबाद स्थित बायोटेक्नोलॉजी कंपनी के संस्थापक भी हैं जो कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण के लिए भारत द्वारा मंजूर कोवैक्सीन टीके का उत्पादन कर रही है। साथ ही कंपनी दवा की खोज, दवा के विकास, विभिन्न अन्य टीकों, जैव-चिकित्सीय, फार्मास्यूटिकल्स और स्वास्थ्य संबंधी उत्पादों के निर्माण में भी लगी हुई है। अधिकारियों ने कहा कि एला को कुछ समय पहले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के सशस्त्र कमांडो की सुरक्षा प्रदान की गई। एला को यह सुरक्षा जीवन रक्षक टीकों और अन्य चिकित्सीय वस्तुओं के उत्पादन का नेतृत्व करने की उनकी वर्तमान भूमिका को देखते हुए दी गई है। उन्होंने कहा कि जब भी वह देश के किसी भी हिस्से में यात्रा करेंगे तो ‘वाई’ श्रेणी की केंद्रीय सुरक्षा के तहत उनके साथ लगभग दो-तीन कमांडो होंगे। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के शमीरपेट क्षेत्र स्थित भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (बीबीआईएल) के परिसर को हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अनुमोदन के बाद उसी अर्धसैनिक बल द्वारा एक सशस्त्र सुरक्षा प्रदान की गई थी।

Previous articleएक देश-एक राशन कार्ड योजना 31 जुलाई तक लागू करें
Next articleसंसदीय समिति के सामने पेश हुए गूगल फेसबुक के अधिकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here