नई दिल्ली। कोरोना महामारी को लेकर जब लॉकडाउन की घोषणा की गई थी तो रेलवे की रफ्तार भी थम गई थी। जैसे-जैसे स्थिति नियंत्रण में लौटी तो रेलवे ने ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कर दिया। आज उत्तर रेलवे ने करीब 50 ट्रेनों को फिर से पटरी पर उतारा है। उत्तर रेलवे के पीआरओ कल्टर सिंह ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इन ट्रेनों को चलाने का फैसला किया गया है। आपको बता दें कि रेलवे ने जिन ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया है, उनमें 04202 प्रतापगढ़-वाराणसी (अप/डाउन), 04203 फैजाबाद-लखनऊ (अप/डाउन), 04303 बरेली-दिल्ली (अप/डाउन) जैसी ट्रेने शामिल हैं। रेल प्रशासन ने लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलकर हबीबगंज तक चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल की सेवा बहाल को बहाल कर दिया है। पश्चिम मध्य रेलवे के अनुसार रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 02153/02154 लोकमान्य तिलक टर्मिनस -हबीबगंज-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल की सेवा आज 01 जुलाई से आगामी सूचना तक के लिए बहाल कर दी है। गाड़ी संख्या 02153 लोकमान्य तिलक टर्मिनस -हबीबगंज साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल एक जुलाई से और गाड़ी संख्या 02154 हबीबगंज-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 02 जुलाई से आगामी सूचना तक अपने निर्धारित समय-सारणी के अनुसार चलती रहेगी। भारतीय रेलवे ने जयपुर-दिल्ली डबलडेकर स्पेशल सहित उन 36 ट्रेनों को फिर शुरू करने का फैसला किया है जिन्हें लॉकडाउन में यात्री भार के कारण पूरी तरह से रद्द कर दिया गया था। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जयपुर-दिल्ली सराय रोहिला-जयपुर डबलडेकर स्पेशल ट्रेन समेत सहित 36 स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन फिर से शुरू किया जा रहा है।

Previous articleआक्रमक हो चुकी है चीन की कूटनीति: थरूर
Next articleमराठा आरक्षण मामला: उच्चतम न्यायालय ने खारिज की केंद्र की पुनर्विचार याचिका कहा, कोई पर्याप्त आधार दिखाई नहीं देता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here