नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 4 वर्षों में निवेश बढ़ाने और कारोबारी सुगमता में सुधार लाने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयासों की सराहना की है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय के एक ट्वीट पर अपने विचार व्यक्त करते हुए, प्रधानमंत्री ने इस तथ्य को रेखांकित किया कि ग्रामीण क्षेत्र और छोटे शहर भी इन उपलब्धियों के साक्षी बन रहे हैं।