लखनऊ। मऊ सदर विधान सभा के बाहुबली विधायक एवं माफिया मुख्तार अंसारी के करीबियों पर जिला प्रशासन का शिकजा दिन-प्रतिदिन कसता जा रहा है। शुक्रवार माफिया मुख्तार अंसारी के नजदीकी रामनाथ यादव के सदर तहसील के रणवीरपुर ग्रामसभा में बंजर जमीन पर बने पुरुषोत्तम महाविद्यालय पर जिला प्रशासन की टीम ने दलबल के साथ बुल्डोजर चलाया। महाविद्यालय पर बुल्डोजर चलाने की प्रक्रिया सुबह से देर शाम तक चलता रहा। इससे पूरे दिन अफरा-तफरी मचा रहा।
मुख्तार के करीबियों पर शिकंजा कसे जाने से आसपास के लोग पूरे दिन सहमे भी रहे। माफिया व बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के नजदीकियों पर शासन की नजर टेढ़ी होने के साथ ही जिला प्रशासन द्वारा भी काफी सख्त रुख अपनाया जा रहा है। इस क्रम में अपर जिलाधिकारी जेपी यादव की देखरेख में कई बार माफिया मुख्तार अंसारी के नजदीकी रामनाथ यादव के सदर तहसील के रणवीरपुर ग्रामसभा में बंजर जमीन पर बने पुरुषोत्तम महाविद्यालय की पैमाइश कराया कराया गया था। पैमाइश व जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि महाविद्यालय का भवन ग्राम सभा की सरकारी भूमि पर निर्माण कराया गया है। जबकि महाविद्यालय के नाम जमीन डिहुला ग्राम में है, जो महाविद्यालय से काफी दूरी पर है।
साथ ही साथ माफिया विधायक मुख्तार अंसारी ने विधायक निधि से महाविद्यालय को वर्ष 2014 से वर्ष 2019 के बीच 19.50 लाख रुपए अनुदान प्रदान भी किया था। जो पूरी तरह से गलत था। इसकी शिकायत नगर क्षेत्र के रणवीरपुर के पूर्व ग्राम प्रधान सुनील कुमार सिंह द्वारा सीधेतौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पोर्टल भी किया था। शिकायत के बाद एवं पूरी जांच प्रक्रिया के उपरांत शुक्रवार अपर जिलाधिकारी जेपी यादव के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस फोर्स ने माफिया मुख्तार अंसारी के नजदीकी रामनाथ यादव के सदर तहसील के रणवीरपुर ग्रामसभा में बंजर जमीन पर बने पुरुषोत्तम महाविद्यालय पर जिला प्रशासन की टीम ने दलबल के साथ बुल्डोजर चलाया। प्रशासन की टीम ने अभियान चलाकर सार्वजनिक बंजर भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कर दिया।