नई दिल्ली। लग्जरी कार बनाने वाली प्रसिद्ध अमेरिकी कार कंपनी टेस्ला के भारत में प्रवेश को लेकर लोगों में खासी बेसब्री है। लेकिन विदेशों में मौजूद कंपनी के लाइनअप के वाहन इन दिनों विवादों में हैं। कुछ समय पहले हमनें आपको टेस्ला की दुर्घटना के बारे में बताया था। जिसका प्रमुख कारण ऑटोनोमस फीचर सेल्फ-ड्रायविंग बताया गया। फिलहाल कंपनी के सबसे फास्ट प्रोडक्शन मॉडल कहे जानें वाले 2021 टेस्ला मॉडल एस प्लेड सेडान में आग लगने की घटना इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई है।
टेस्ला मॉडल एस प्लेड की यह घटना पेंसिल्वेनिया के हैवरफोर्ड की है। जिस मॉडल में आग लगी उसकी कीमत 130,000 डॉलर (करीब 97 लाख रुपये) है। यह कार ना सिर्फ कंपनी की सबसे फास्ट बल्कि सबसे महंगी पेशकश भी है। हालांकि, गनीमत यह रही कि कार पूरी तरह से आग की चपेट में आने से पहले चालक ने खुद को बचा लिया। साथ ही मौके पर पहुंच कर दमकल टीम के दो लोगों ने स्थिति को संभाला। आग पर पूरी तरह से काबू पाने के लिए दमकल टीम को तीन घंटे का समय लगा।
मालूम हो कि टेस्ला मॉडल एस प्लेड की डिलीवरी पिछले महीने ही शुरू हुई थी, यानी जिस कार में आग लगी वह बिल्कुल नई थी। फिलहाल आग का कारण पता नहीं चल पाया है। लेकिन स्थानीय रिपोर्टों के हवाले से कहा गया कि इस ईवी को विस्फोट से पहले सड़क पर लुढ़कते हुए देखा गया था। टेस्ला का मॉडल एस प्लेड ऑटोमेकर की मूल इलेक्ट्रिक सेडान का हाई-एंड, अल्ट्रा-क्विक वर्जन है। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने पिछले महीने इस कार की पहली ग्राहक डिलीवरी की घोषणा करने के लिए एक शानदार कार्यक्रम आयोजित किया था।
ध्यान दें, कि बीते कुछ समय से टेस्ला विवादों में फंसती नजर आ रही है। कुछ समय पहले चीन में एक ग्राहक द्वारा टेस्ला के ब्रक को लेकर ऑटो शो में प्रदर्शन किया गया था। वहीं टेस्ला के ऑटोनोमस फीचर पर भी लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। हालांकि भारतीयों में टेस्ला कार को लेकर काफी बेसब्री है, लेकिन देखना होगा कि इस तरह की घटना का भारत में ब्रिकी पर क्या असर पड़ता है।

Previous articleवैज्ञानिकों ने किया आगाह, अक्टूबर-नवंबर में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर – नया वैरिएंट सामने आया तो काफी घातक होगी तीसरी लहर
Next articleईट, रेत, सीमेंट, सरिया के बिना भी बनाए जा सकते हैं घर -पीएम ने देश के आधा दर्जन स्थानों पर हो रहे निर्माण कार्यों का ड्रोन से किया निरीक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here