नई दिल्‍ली। सोशल मीडिया प्लेटफार्म की माइक्रोब्‍लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के लिए भारत में अब नई परेशानी खड़ी हो गई है। ट्विटर इंडिया एक और ताजा मुश्किल में फंस गई है। अब दिल्‍ली पुलिस के साइबर सेल में ट्विटर और उसके एमडी मनीष माहेश्‍वरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। इसमें दोनों पर सांप्रदायिक नफरत फैलाने का आरोप लगाया गया है।
समाचार के अनुसार यह शिकायत वकील आदित्‍य सिंह देशवाल की ओर से दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता ने एथीस्‍ट रिपब्लिक नामक हैंडल द्वारा साझा की गई एक पोस्‍ट पर आ‍पत्ति जताई है। शिकायत में कहा गया है कि ट्विटर यूजर की ओर से पोस्ट की गई सामग्री न केवल अपमानजनक थी, बल्कि समाज में भय, शत्रुता, द्वेष, दुर्भावना, झुंझलाहट, असुविधा, खतरे, बाधा, अपमान, चोट और अपराध के उद्देश्य से पोस्ट की गई है। वकील ने शिकायत में यह भी कहा है, ‘यहां यह उल्लेख करना भी अनुचित नहीं होगा कि ये पोस्ट उक्त ट्विटर यूजर द्वारा जानबूझकर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए हमारी धार्मिक मान्यताओं का अपमान करने के लिए डाली गई हैं।’
शिकायतकर्ता ने ट्विटर कम्‍यूनिकेशंस इंडिया प्राइवेट लि., ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्‍वरी, ट्विटर इंडिया की पब्लिक पॉलिसी मैनेजर शगुफ्ता कामरान के साथ ही रिपब्लिक एथिस्‍ट के संस्‍थापक आर्मिन नवाबी और सीईओ सुसैन मैकिंटार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। वकील ने शिकायत में कहा है, ट्विटर ने एक महत्वपूर्ण सोशल मीडिया इंटरमीडियरी (एसएसएमएन) के रूप में ऐसी सामग्री को हटाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। वह भारतीय कानूनों का घोर उल्लंघन करते हुए अपराध के एक सहयोगी के रूप में काम कर रहा है और इस तरह की ईशनिंदा व अपमानजनक सामग्री दिखा रहा है।

Previous articleओवैसी की चुनौती स्वीकार कर बोले सीएम योगी, यूपी में हमारी ही सरकार बनेगी
Next articleयूपी में भाजपा की शानदार विजय कांग्रेस-सपा के लिए खतरे की घंटी! -सोनिया और मुलायम के किले में भी लगाई सेंध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here